लखनऊ। माल इलाके में बिजली विभाग की लापरवाही से गरीब किसान की भैंस करंट लगने से मौत मुँह में समा गई। किसान ने थाने पर तहरीर देकर शिकातय कर न्याय की मांग की है।
बुधवार सायं रुदान खेड़ा गांव निवासी किसान मिश्री लाल यादव अपनी भैंस को चराने अटारी कृषि फार्म की तरफ शाहमऊ नौबस्ता गांव की तरफ ले गये थे। जहां फार्म के बबूलों की झाड़ियों में बिजली विभाग द्वारा पहले से ही बांध कर रखे गये तार नीचे लटक रहे थे।
भैंस के चरते समय उसकी चपेट में आ गयी। जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। किसान मिश्रीलाल यादव ने थाने पर लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की है। इस सम्बंध में एसएचओ शमीम खां ने बताया कि किसान को बिजली उपकेंद्र पर शिकायती पत्र देने की सलाह देकर भेज दिया।

