Tuesday, December 2, 2025
More

    रजिस्ट्री कार्यालय में फर्जी स्लाट बुकिंग का चल रहा खेल

    Manoj Kumar Yadav

    लखनऊ। जमीनों के बैनामे के लिए मोहनलालगंज सब रजिस्टार कार्यालय में फर्जी स्लाट बुकिंग से नाराज अधिवक्ताओं ने गुरूवार को सब रजिस्ट्रार धर्मेन्द्र तिवारी से लिखित शिकायत करते हुये अवैध धन उगाही बंद कराये जाने की मांग की।

    मोहनलालगंज बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष उमेश तिवारी समेत तमाम अधिवक्ताओं का आरोप है कि लोग फर्जी तरीके से आन लाइन स्लाट बुकिंग कराते है, दर्जनो की संख्या मे स्लाट बुक हो जाने से स्लाटो की संख्या मे कमी हो जाती है। जिसके बाद बुक कराए गए स्लाट 2हजार से लेकर10हजार रूपये मे बेच दिए जाते है।
    जिसके बाद वह  रजिस्ट्री कार्यालय जाते है और चिन्हित स्लाट को वापस कर लेते है और स्लाट खाली होते ही उसी स्लाट नंबर पर दूसरी रजिस्ट्री कर दी जाती है।
    अधिवक्ताओं का आरोप है कि जमीनो के बैनामे के इस खेल मे मोहनलालगंज सब रजिस्टार कार्यालय के कुछ एक कर्मचारी भी संलिप्त है।जिनके संरक्षण में स्लाट बुकिंग व कैसिंल के नाम पर अवैध रूप से घन उगाही की जा रही है। इस मौके पर राजेश कुमार, सतीश शुक्ला, अरविंद रावत, गौरव कुमार, पवन कुमार रावत सभी अधिवक्ता मौजूद रहे।
    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular