ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में 229 गॉव चयनित
लखनऊ। ग्रामीण पर्यटन होम स्टे को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता शीघ्र आयोजित की जायेगी। इसके लिए पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार सर्वश्रेष्ठ होम स्टे चयन करने की तैयारी कर रहा है।
यह भी पड़े- ‘मिशन रोजगार’ में 125 प्रतिष्ठित कम्पनियां 40 हजार को देंगे रोजगार
होम स्टे के माध्यम से जहां एक ओर ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। वहीं पर्यटकों को देश की गौरवशाली संस्कृति, रहन सहन,खानपान, जीवनशैली,भेष भूषा,स्थानीय परम्पराओं आदि के बारे में करीब से जानने का अवसर प्राप्त होगा। ग्रामीण पर्यटन से ग्रामीण अंचल की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और वैकल्पिक ढांचागत विकास के अवसर खुलेंगे।
यह भी पड़े- प्रशिक्षण पाकर कुशल राजमिस्त्री बन रहे है ग्रामीण,मिल रहा रोजगार
पर्यटन एवं संस्कृृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता ग्रामीण होमस्टे को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान करेगी। जिसमें से सर्वश्रेष्ठ 5 होमस्टे को विभिन्न श्रेणियों के तहत भारत के सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण होमस्टे के रूप में मान्यता दी जाएगी। होमस्टे के माध्यम से पर्यटकों को स्टैंडर्ड और प्रामाणिक स्थानीय सुविधाओं के साथ गांव की अनोखी जीवनशैली को करीब से जानने का मौका मिलेगा।
आवश्यक बुनियादी सुविधाए होनी चाहिए
श्री सिंह ने बताया कि ग्रामीण होमस्टे प्रतियोगिता मुख्यतः तीन चरणों जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाएगी। सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण होमस्टे के चयन के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाए होनी चाहिए जैसे- सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ उपलब्ध कराने के लिए कम से कम से एक कमरा, ग्रीन होमस्टे में सोलर आधारित बिजली व्यवस्था, आयुर्वेदिक और वेलनेस होमस्टे में स्पा, योगा और ध्यान लगाने जैसी सुविधाएं।
यह भी पड़े- मिशन शक्ति में निजी सुरक्षा एजेंसी के 771 कर्मियों को किया गया प्रशिक्षित
पर्यटन मंत्री ने बताया कि ग्रामीण होमस्टे के माध्यम से ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे ग्राम स्तर पर रोजगार मिलेगा और जिसका सीधा आर्थिक लाभ स्थानीय लोगों को होगा। उत्तर प्रदेश में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग निरन्तर प्रयास कर रहा है, जिसके अंतर्गत विभाग ने प्रदेश में 229 ग्रामों का चयन किया है जिनमें ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा।
यह भी पड़े-काशी की देव दीपावली को रौशन करेंगे गोरखपुर के “हवन दीप”
पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी
श्री जयवीर सिंह ने बताया कि हमारा प्रयास है कि उत्तर प्रदेश पर्यटकों की पहली पसंद बने। इसलिए ग्रामीण, एग्री टूरिज्म पर तेजी से काम हो रहा है। साथ ही पर्यटकों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पर्यटन एक तेजी से उभरता हुआ सेक्टर है। जिसमें रोजगार के असीमित संभावनायें हैं। इसको दृष्टिगत रखते हुए विगत साढ़े छः वर्षों में राज्य सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा दिया है।
यह भी पड़े- अमानगढ़ टाइगर रिजर्व के समीप 15 एकड़ में बनेगा आकर्षक पर्यटक स्थल
कोरोना कालखण्ड के बाद पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इसके मद्दे नजर अवस्थापना सुविधाओं को और पसंदीदा बनाया जा रहा है। राज्य सरकार के प्रयासों के चलते ही उ0प्र0 घरेलू पर्यटकों के मामले में पूरे देश में पहले स्थान पर है।