लखनऊ। रेलवे स्टेशन व चलती ट्रेनों मे मोबाइल, लेडिज पर्स व अन्य सामानों की चोरी करने वाले गिरोह के तीन चोरों को जीआरपी चारबाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रथम संजीव कुमार सिन्हा ने बताया की आपराधिक वारदातों की रोकथाम को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह थाना जीआरपी चारबाग के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल उ0नि0 पवन कुमार,संतोष कुमार यादव, हे0का0 संजय यादव, का0 अंकित नागर व का0 सरोज कुमार आरपीएफ ने दिनेश कुमार निवासी मौजा अलीनगर कलां थआना खैरीघाट जिला बहराइच, मोनू दुवे निवासी वैकुंण्ठ धाम के पास दामोदर नगर थाना कृष्णानगर समेत परवेज निवासी पट्टी दरगाह शरीफ थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच को प्लेटफार्म संख्या 8/9 मजार के आगे से गिरफ्तार कर लिया।
अभि0 दिनेश, परवेज व मोनू दुबे ने पूछताछ मे बताया कि हम लोग रेलवे स्टेशन व चलती ट्रेनों मे मोबाइल लेडिज पर्स व अन्य सामानों की चोरी कर अपना खर्चा चलाते हैं।