Wednesday, August 20, 2025
More

    व्यापारी बन रेकी कर चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार

    लखनऊ। व्यापारी बन रेकी कर चोरी करने वाले तीन चोरों को चिनहट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से चोरी
    का माल बरामद किया गया है। डीसीपी पूर्वी शशांक ने बताया कि चिनहट क्षेत्र में चोरी की सूचना पर सोमप्रकाश श्रीवास्तव निवासी प्रेमवाण कालोनी गणेशपुर की तहरीर पर सूचना दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही थी।
    घटना के सफरल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी। घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज भी चेक किया गया।मुखबिर खास की सूवना पर पुलिस ने रहमान निवासी मौहल्ला सफी नगर कस्बा स्दीली थाना रुदौली जनपद अयोध्या, अल्ताफ निवासी मोहल्ला सफी नगर करना स्वीली धाना कटौली जनपर अयोध्या, नौशाद उर्फ गोल्डन निवासी ग्राम किन्तुर थाना कोसराय कनपद बाराबंकी को  नंदपुर मार्ग के पास से गिरफ्तार किया गया।
    जिनके पास से चोरी का सामान बरामद किया गया है।पकड़े गए आरोपियोंका पुराना अपराधिक इतिहास भी है जिनके ऊपर कई थानों में मुकदमे दर्ज भी हैं। पकड़े गए आरोपी व्यापारी बनकर जगह-जगह बंद मकान में सामान बेचने के नाम पर रेकी करते थे। उसके बाद वह चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
    पुलिस टीम का विवरण
    सनील कुमार मोतला,विट्ट,अकुश वरवार,कपिल कुमार,अभिषेक कमार,अभिषेक तिवारी,रामपाल जयसवाल,बिनय शुकाना, शिवानन्द खरबार,सर्विलाश टीम पूर्वी जोन सतीश साहू,सचिन तोमर,अजय नेवतिया
    RELATED ARTICLES

    Most Popular