जयपुर। राजस्थान के डूंगरपुर में बिछीवाड़ा पुलिस ने गुजरात राज्य में अवैध रूप से सोना व नगदी परिवहन के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 1 करोड़ 20 लाख रुपये के 1 किलो 478 ग्राम सोने के जेवरात एवं 22 लाख 49 हज़ार 817 रुपये नकद जब्त किए है।
बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि बीती रात रतनपुर चौकी के सामने नाकाबंदी की जा रही थी, उस दौरान तीन संदिग्ध व्यक्ति उदयपुर से अहमदाबाद की तरफ जा रही एक बस से उतरकर रॉन्ग साइड में अहमदाबाद से उदयपुर जाने वाले राजमार्ग पर अपने कंधे पर बैग टांग कर जाते हुए नजर आए।
यह भी पढ़े-सीएम योगी ने महाकुंभ 2025 के लिए डिजिटल मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया
संदेह होने पर पुलिस द्वारा तीनों व्यक्तियों को रोका गया और उनका नाम पता एवं बैग के बारे में पूछने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस द्वारा बैग की तलाशी ली गयी तो बैग में कुल 22,49,817 रुपये नकद एवं 1.478 किलोग्राम सोने के जेवरात मिले। सोने के जेवरात व नगदी के संबंध में कागजात पूछने पर कोई वैध कागजात व जीएसटी बिल नहीं होना बताया गया जिस पर पुलिस ने सोने के जेवरात व नगदी को जब्त किया। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।