Wednesday, August 20, 2025
More

    चोकर व्यापारी के अपहरण की फिराक में घूम रहे तीन बदमाश गिरफ्तार

    लखनऊ। चोकर व्यापारी के अपहरण की फिराक में कार से भटक रहे तीन बदमाशों को डीसीपी दक्षिणी क्राइम टीम ने सर्विलांस की मदद से कृष्णा नगर पुलिस ने लोकबंधु अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर लिया।
    पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक कूटरचित नंबर प्लेट आई 20 कार,एक पिस्टल,एक रिवाल्वर व तमंचा समेत जिन्दा कारतूस बरामद किया है।
    डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने अपना परिचय  इमरान अहमद निवासी सलारगंज थाना दरगाह शरीफ बहराइच, नियाज निवासी गंगवारा थाना देवा शरीफ जनपद बाराबंकी एवं राजू निवासी कुकरैल नाले के किनारे अबरारनगर थाना इंदिरा नगर के रूप में हुई।
    पूछताछ में बताया कि बहराइच के रहने वाले चोकर व्यापारी मनीष अग्रवाल व लखनऊ निवासी चोकर व्यापारी मनीष अग्रवाल से 42 लाख रुपये का लेन देन को लेकर विवाद हुआ था जिस पैसे को वसूलने का ठेका उन्हें बहराइच निवासी  मनीष अग्रवाल ने दिया था। जिसके एवज में उन्हें दस हजार रुपये का अग्रिम भुगतान प्राप्त भी हुआ था।
    जिसके चलते वह नाका थाना क्षेत्र में मनीष अग्रवाल नाम के चोकर व्यापारी का अपहरण करने आए थे और अपरहण के फिराक में पिछले कई दिनों से भटक रहे थे, लेकिन घटना को अंजाम देने के पूर्व ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
    पुलिस उपायुक्त ने के अनुसार गिरफ्त में आए बदमाश पेशेवर अपराधी है जिनके खिलाफ लखनऊ समेत बाराबंकी व बहराईच में दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज है और कई बार जेल भी जा चुके है।

    25 हजार रुपये पुरस्कार की घोषणा

    डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपये पुरस्कार की घोषणा करते हुए बताया कि बहराइच निवासी मनीष अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई किया जाएगा। इस दौरान कृष्णा नगर एसीपी सौम्या पाण्डेय, कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह सहित उपनिरीक्षक विनीत कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

    कुछ दिन पूर्व व्यापारी को धमकाया था 

    डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि पुलिस पूछताछ के दौरान गिरफ्त में आए बदमाश इमरान ने ने बताया कि वह कुछ दिन पूर्व उसने नाका थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी मनीष अग्रवाल को धमकाया भी था। जिसके बाद वह अपने साथियों के साथ आई 20 कार से व्यापारी मनीष अग्रवाल का अपहरण करने के मंसूबे से आया था। किंतु वह सब कृष्णानगर पुलिस ने उसे उसके साथियों संग दबोच लिया।

     इमरान ने खरीदे थे असलहे

    डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्त में आए बदमाश इमरान ने ने बताया की उसने कुछ दिन पूर्व जेल में बंद बदमाश चांद से एक पिस्टल,एक रिवाल्वर व तमंचा खरीदा था।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular