Saturday, January 24, 2026
More

    टाइम्स ऑफ इंडिया बना इकाना मीडिया टी-20 कप 2025 का चैंपियन 

    लखनऊ। मैन ऑफ द मैच देवेश पाण्डेय (44) और अब्बास रिजवी (36) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर, और इसके बाद धारदार गेंदबाजी की बदौलत टाइम्स ऑफ इंडिया ने इकाना मीडिया टी-20 कप-2025 क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल में डीडी-एआईआर एकादश को 26 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया।

    केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए इस निर्णायक मुकाबले में टाइम्स ऑफ इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 146 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। देवेश पाण्डेय ने केवल 30 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों की मदद से सर्वाधिक 44 रन बनाए। इससे पहले अब्बास रिजवी ने 31 गेंदों पर 4 चौकों की सहायता से 36 रन और राजीव श्रीवास्तव ने 18 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी। डीडी-एआईआर एकादश की तरफ से सुधीर अवस्थी ने 3 विकेट लिए।

    जवाब में, डीडी-एआईआर एकादश ने लक्ष्य का पीछा करते हुए कड़ी चुनौती पेश की लेकिन वे 19.5 ओवरों में अपने सभी विकेट गंवाकर केवल 120 रन ही बना सकी। टीम के लिए सुधीर अवस्थी ने 33, सीएस आजाद ने 29 और जितेंद्र भाटिया ने 14 रन बनाकर कुछ संघर्ष किया। टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए मोहसिन उस्मानी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए, जबकि अनीश ओबेराय, शलभ सक्सेना और प्रेम शंकर ने दो-दो विकेट हासिल किए।

    विशेष पुरस्कारों में डीडी-एआईआर के सुधीर अवस्थी को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया, जबकि ‘सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज’ का पुरस्कार देवेश पाण्डेय को और ‘सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज’ का पुरस्कार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनीश ओबेराय को मिला।

    समापन समारोह में मुख्य अतिथि सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एमएलसी इंजीनियर अवनीश सिंह ने भी खिलाड़ियों के जज्बे की सराहना की।

    इस मौके पर खेल निदेशक (उत्तर प्रदेश) डॉ. आरपी सिंह, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनंदेश्वर पाण्डेय, उत्तर प्रदेश जूडो एसोसिएशन के महासचिव मुनव्वर अंजार और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

    डॉ. राजेश्वर सिंह ने पत्रकारों के लिए कल्याण कोष और कौशल विकास केंद्र स्थापित करने का आश्वासन दिया, राष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए 5 लाख रूपये की घोषणा

    अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि खेल पत्रकारों की लेखनी हजारों-लाखों युवाओं को प्रेरणा और दिशा देती है। उन्होंने स्वस्थ पत्रकारों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि जब पत्रकार शारीरिक रूप से स्वस्थ और मानसिक रूप से सजग रहेंगे, तभी देश और उसके लोकतंत्र की वास्तविक रक्षा संभव है।

    डॉ. सिंह ने इस अवसर पर प्रदेश के पत्रकारों के हित में एक पत्रकार कल्याण कोष के गठन, और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के युग में बढ़ते फेक और डीप फेक सामग्री से निपटने के लिए पत्रकारों के प्रशिक्षण हेतु कौशल विकास केंद्र (स्किल डेवलपमेंट सेंटर) की स्थापना का प्रस्ताव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने यह भी घोषणा की कि उत्तर प्रदेश में मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट के राष्ट्रीय स्तर के आयोजन के लिए सीएसआर निधि से पांच लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular