लखनऊ। दूसरे की जगह एलएलबी की प्रवेश परीक्षा दे रहे साल्वर गैंग के दो सदस्यों को एसटीएफ ने प्रयागराज के दो अलग-अलग कालेजों से गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पड़े
खेलों के साथ उत्तर प्रदेश के स्थानीय लोगों को मिल रहा रोजगार
पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल माफियाओं के सक्रिय होने की सूचनाए प्राप्त हो रही थी। जिस पर टीम गठित कर जांच की जा रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय की एलएलबी प्रवेश परीक्षा में साल्वर गिरोह सक्रिय है।
जिस पर कार्रवाई करते हुये मो आवेद निवासी कस्बा सलोन थाना सलोन जनपद रायबरेली को परीक्षा केन्द्र सरस्वती बाल मन्दिर इण्टर कालेज चकदाउद नगर नैनी प्रयागराज एवं अनिल कुमार यादव निवासी ग्राम नसीरपुर पोस्ट होलीपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर को परीक्षा केन्द्र श्रीमती डी सिंह सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर इण्टर कालेज नैनी प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पड़े
तनीषा सिंह ने चाचा को देखकर थामा था बैडमिंटन रैकेट, अब करियर को दे रही नई उड़ान
गिरफ्तार आवेद ने बताया कि मै अपने मित्र अभ्यर्थी प्रशान्त कुमार यादव निवासी ग्राम हरिशंकरपुर कुण्डा प्रतापगढ़ के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। प्रशान्त से मेरी मुलाकात इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हुयी थी। मै वर्तमान समय में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एमकॉम कर रहा हॅू। प्रवेश परीक्षा को पास कराने के एवज में 25 हजार रुपये मिलने थे।
वही अनिल कुमार यादव ने बताया कि प्रयागराज में रहकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक करने के दौरान उसकी मुलाकात इलाहाबाद विष्वविद्यालय में ही एलएलबी कर रहे छात्र धारा सिंह पटेल से हुयी थी।
यह भी पड़े
लोगों को सम्मानित करेगी पुलिस की हर घर कैमरा योजना
धारा सिंह पटेल प्रतियोगी परीक्षाओं व विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को परीक्षा में पास कराने का ठेका लेता है। धारा सिंह पटेल द्वारा मुझे मूल अभ्यर्थी आशुतोष पटेल निवासी सेरसा सदई का पूरा थाना सोरॉव जनपद प्रयागराज के स्थान पर परीक्षा देने के लिए भेजा गया था। जिसके एवज में मुझे 25 हजार रुपये मिलने थे।