Saturday, January 24, 2026
More

    पीएसी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उमाकांत यादव ने 800 मीटर दौड़ में जीता स्वर्ण

    लखनऊ। 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के उमाकांत यादव ने 27वीं अंतर वाहिनी पीएसी मध्य जोन एथलेटिक्स एवं साइकिलिंग प्रतियोगिता-2025 में 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। यह प्रतियोगिता 35वीं वाहिनी पीएसी महानगर लखनऊ के शहीद भगत सिंह क्रीड़ा संकुल, सिंथेटिक स्टेडियम में आयोजित की गई।

    मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी लखनऊ अनुभाग, किरीट राठौड़ (आईपीएस) ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। आयोजन सचिव एवं सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, अनूप कुमार सिंह (आईपीएस) ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

    प्रतियोगिता में यूपी पीएसी मध्य जोन की 2वीं, 10वीं, 11वीं, 25वीं, 26वीं, 27वीं, 30वीं, 32वीं और 35वीं वाहिनी पीएसी की नौ टीमों के 179 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

    पहले दिन के प्रमुख परिणाम:

    • 20 किमी साइकिलिंग: 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के सुनील कुमार साहनी ने 40:07.50 सेकंड में स्वर्ण पदक जीता।
    • 10,000 मीटर दौड़: 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर के सुरेंद्र कुमार यादव (39:57.59 सेकंड) ने स्वर्ण पदक जीता।
    • ऊंची कूद: 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर के सुरजीत कुमार (1.55 मी.) ने स्वर्ण पदक जीता।
    • 800 मीटर दौड़: 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के उमाकांत यादव (02:30.70) ने स्वर्ण पदक हासिल किया।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular