Monday, January 12, 2026
More

    38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए यूपी कलारीपयट्टू टीम रवाना

    लखनऊ , खेल संवाददाता। उत्तराखंड के हरिद्वार में 28 से 30 जनवरी तक आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग के लिए उत्तर प्रदेश की कलारीपयट्टू टीम शनिवार को लखनऊ से रवाना हुई।

    इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश कलारीपयट्टू एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नीरज सिंह ने गोमती नगर स्थित आवास पर खिलाड़ियों को किट वितरित की और उन्हें पदक जीतने की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।

    एसोसिएशन के महासचिव प्रवीण गर्ग ने बताया कि प्रदेश टीम में चयनित 14 खिलाड़ियों के लिए 18 से 24 जनवरी तक आईबीएसए स्पोर्ट्स अकादमी में एक सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था।

    इंडियन कलारीपयट्टू फेडरेशन द्वारा चयनित टीम 

    मानसी जायसवाल चुवाडुकुल और तलवार ढाल , जय श्री यादव- मेयपट्टू , ज्योति – हाई किक (+5.3) और तलवार ढाल , समीक्षा सिंह – उर्मी ढाल और 60 किलोग्राम भार वर्ग फाइट में , शिवांगी गौतम (-5.3) हाईकिक और उर्मी ढाल युगल, विष्णु चाहर और शाकिर उर्मी ढाल (सहारनपुर), साहिल वर्मा और सनी तलवार ढाल युगल , सनी- हाइ किक(-5.3), नितेश यादव फाइट 65 किलोग्राम भार वर्ग, अनुपम सैनी फाइट 80 किलोग्राम भार वर्ग सभी लखनऊ से) सैयद अयूब अली – चुवाडुकुल (गोंडा), प्रशांत सिंह उर्मी प्रदर्शन (रायबरेली), काजल साहू फाइट 70 किलोग्राम भार वर्ग ( फर्रुखाबाद) उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रियंका अग्रवाल, वैभव कुमार (टीम कोच) नितेश सिंह और मुस्तकीम अंसारी (टीम मैनेजर)/ सपोर्टिंग स्टाफ के रूप में सम्मिलित होंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular