Wednesday, October 22, 2025
More

    लखनऊ में 24-25 अगस्त को होंगे यूपी प्रो हैंडबॉल लीग के ट्रायल

    लखनऊ। प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रोफेशनल मंच देने की दिशा में आयोजित की जा रही ‘यूपी प्रो हैंडबॉल लीग’ के लिए लखनऊ में 24 व 25 अगस्त को चयन ट्रायल आयोजित होंगे। इन ट्रायल्स के जरिए खिलाड़ियों का एक पूल तैयार किया जाएगा, जिससे अक्टूबर में प्रस्तावित नीलामी के दौरान टीमों को खिलाड़ियों का चयन करने का मौका मिलेगा।

    उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी महासचिव अमित पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि प्रदेश के विभिन्न अंचलों में ट्रायल आयोजित किए जा रहे है।इसी क्रम में लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है। इसमें केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासी खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।

    कार्यक्रम के अनुसार 24 अगस्त को लखनऊ मंडल सहित गोरखपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, अयोध्या व आजमगढ़ मंडल के खिलाड़ियों के लिए ट्रायल होंगे। वहीं 25 अगस्त को देवीपटन, प्रयागराज, कानपुर, बस्ती, झांसी व चित्रकूट मंडल के खिलाड़ियों के लिए ट्रायल कराए जाएंगे।

    हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव, साउथ एशियन हैंडबॉल फेडरेशन) ने खुशी जताते हुए कहा कि यह पहल प्रदेश में हैंडबॉल खेल के विकास की दिशा में बड़ा कदम साबित होगी। उन्होंने आगे कहा कि लीग के प्रोफेशनल मंच से खिलाड़ियों को अपने कौशल को प्रदर्शित करने के साथ उन्हें पहचान के साथ आर्थिक सुरक्षा भी मिलेंगी।

    केडी सिंह बाबू स्टेडियम के हैंडबॉल कोच मो.तौहीद ने कहा कि यह पहला मौका है जब उत्तर प्रदेश में हैंडबॉल को क्रिकेट और फुटबॉल की तरह प्रोफेशनल अंदाज़ में प्रस्तुत किया जा रहा है। इससे प्रदेश के अनेक प्रतिभाशाली खिलाड़ी सामने आएंगे जो आने वाले समय में राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करेंगे।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular