Thursday, October 23, 2025
More

    यूपी अपर ने जीता कामाख्या क्रिकेट लीग का खिताब

    नोएडा । नोएडा इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित कामाख्या क्रिकेट लीग के फाइनल में उत्तर प्रदेश अपर ने चंडीगढ़ चैंपियंस को 25 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।

    टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश अपर ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 159 रन बनाए। हाफिज मोहम्मद फैज ने 72 रन (52 गेंदों) की बेहतरीन पारी खेली, जबकि दिनेश (39 रन) और सत्यजीत राउत (20 रन) ने अहम योगदान दिया। चंडीगढ़ चैंपियंस की ओर से अरविंद वर्मा ने 3 विकेट लिए।

    चंडीगढ़ चैंपियंस की टीम लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही और 134/8 तक ही पहुंच सकी। अश्विंदर सिंह चौहान (59 रन) और अरविंद वर्मा (24 रन) ने संघर्ष किया, लेकिन यूपी अपर के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मोहम्मद ओसामा ने 3 विकेट, जबकि वाहिद, बबलू राणा और सत्यजीत राउत ने 1-1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच हाफिज मोहम्मद फैज रहे जबकि मैन ऑफ द सीरीज अरविंद वर्मा को चुना गया है ।

    पुरस्कार वितरण पूर्व टेस्ट क्रिकेटर सुरेंद्र खन्ना, कर्नल शैलेंद्र, अभिनेता अभिनव चतुर्वेदी समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने किया।

    इस अवसर पर डॉ. संदीप पतजोशी, प्रदीप कुमार बूबना, बिलाल खान, जुबेर सनम खान समेत कई लोग मौजूद रहे। लीग के अध्यक्ष डॉ. शमीम खान ने आयोजन समिति और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular