Wednesday, October 22, 2025
More

    यूपी की आशी, आयरा व सिद्धि उलटफेर भरी जीत के साथ सेमीफाइनल में

    • आदर्श भसीन मेमोरियल आइटा चैपियनशिप सीरीज (सीएस-7) अंडर-18 टेनिस टूर्नामेंट के बालक एकल में महाराष्ट्र के आदित्य व यूपी के किंजल ने उलटफेर के साथ क्वार्टर फाइनल में बनाई जगहलखनऊ । आदर्श भसीन मेमोरियल आइटा चैपियनशिप सीरीज (सीएस-7) अंडर-18 टेनिस टूर्नामेंट में दूसरे दिन एकल मुकाबलों में पांच उलटफेर देखने को मिले। इसमें बालिका क्वार्टर फाइनल में यूपी की आशी शमसेरी, आयरा व सिद्धि सिंह ने उलटफेर भरी जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। दूसरी ओर, बालक एकल में महाराष्ट्र के आदित्य व यूपी के किंजल ने उलटफेर के साथ क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।

    उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में एसडीएस (स्पोर्ट्स डेवलपमेंट सोसायटी) टेनिस अकादमी द्वारा गोमतीनगर विजयंत खंड स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर आयोजित टूर्नामेंट में बालिका एकल क्वार्टर फाइनल में यूपी की आशी शमसेरी ने तीसरी वरीय यूपी की नीति दुबे को सीधे सेटों में संघर्षपूर्ण मुकाबले में 7-5, 6-4 से हराया। आशी ने उम्दा शॉट खेले और मजबूत सर्विस का नजारा पेश किया।

    वही यूपी की आयरा ने सटीक खेल और फोरहैंड व बैकहैंड शॉट की जुगलबंदी से बिहार की चौथी वरीय शीन को 6-0, 6-0 से शिकस्त दी। तीसरे क्वार्टर फाइनल में यूपी की सिद्धि सिह ने दमदार सर्विस की बदौलत दूसरी वरीय यूपी की ही धूर्ति दुबे को 6-2, 6-2 से पराजित कर उलटफेर किया। चौथे क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय बिहार की परी ने यूपी की इक्षिता को 6-1, 6-2 से शिकस्त दी।

    इससे पूर्व बालिका एकल प्री क्वार्टर फाइनल में बिहार की चौथी वरीय शीन, तीसरी वरीय यूपी की नीति दुबे, इक्षिता, आशी शमसेरी, आयरा, सिद्धि सिंह ने अगले दौर में जगह बनाई। वहीं बिहार की परी व यूपी की धूर्ति दुबे को बाई मिली।

    ये भी पढ़ें : बालक एकल में वरीय खिलाड़ियों की पहले राउंड में धमाकेदार जीत

    बालक एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में यूपी के किंजलक ने उलटफेर करते हुए दूसरी वरीय बिहार के अभिषेक सिंह को 6-0, 6-1 से हराया। महाराष्ट्र के आदित्य ने छठीं वरीय यूपी के अंश सक्सेना के खिलाफ 6-0, 6-2 से उलटफेर भरी जीत दर्ज की।

    अन्य मुकाबलों में शीर्ष वरीय यूपी के सानिध्य डी.द्विवेदी ने यूपी के कौस्तुभ सिंह को 6-4, 6-2 से सीधे सेटो में हराया। तीसरी वरीय यूपी के रोहिन राज यूपी के अर्जुन को 6-2,6-4 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।

    वहीं चौथी वरीय यूपी के मेहर एस खोसला ने पहले सेट में संघर्ष के बाद यूपी के कौस्तुभ को 7-5, 6-0 से पराजित किया तो 5वीं वरीय यूपी के अनुज कुमार ने यूपी के ही फैज अली किदवई को 6-4, 7-5 से मात दी। इसी के साथ 7वीं वरीय यूपी के अनुरुद्ध कुमार ने यूपी के ही तेजस डी कश्यप को 6-1, 6-2 से और दिल्ली के हंस आनंद ने यूपी के विराट सिंह को 6-1, 6-2 से हराते हुए अंतिम आठ में जगह बनाई।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular