- चेयरमैन बृजेश पाठक ने कहा- खिलाड़ियों की जरूरतों को देंगे प्राथमिकता, देंगे हर संभव सहयोग
लखनऊ । उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन (यूपीओए) ने उत्तर प्रदेश में नेशनल यूथ गेम्स के पहले संस्करण की मेज़बानी के लिए कमर कस ली है। एसोसिएशन के महासचिव डा. आनन्देश्वर पाण्डेय ने रविवार को आयोजित वार्षिक साधारण सभा के बाद यह जानकारी देते हुए कहा कि आयोजन की कार्ययोजना तैयार कर भारतीय ओलंपिक संघ को इस बारे में प्रस्ताव भेजा जाएगा। होटल फार्च्यून पार्क बीबीडी में हुई इस बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के चेयरमैन बृजेश पाठक (उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश) ने की। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सूचीबद्ध खेलों के उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सूची बनाकर उनकी ज़रूरतों को समझा जाए और आवश्यक सहयोग सुनिश्चित किया जाए।
महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि नेशनल यूथ गेम्स का आयोजन उत्तर प्रदेश में कराने के लिए हम दावेदारी करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी योजना है कि कि इन खेलों का प्रथम संस्करण साल 2027 में हो जिसमें हम 12-15 प्रमुख खेलों के आयोजन की योजना बना रहे है।
डा. पाण्डेय ने यह भी कहा कि आगामी नेशनल गेम्स से पहले यूपी के खिलाड़ियों की तैयारी को बेहतर बनाने के लिए यूपी स्टेट गेम्स का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में उत्तर प्रदेश नेशनल गेम्स की मेज़बानी का दावा भी पेश करेगा जिसके लिए प्रदेश में आवश्यक आधारभूत सुविधाएं मौजूद हैं।
कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. नवनीत सहगल ने कहा कि एकलव्य क्रीड़ा कोष से प्रदेश के खिलाड़ी आर्थिक सहायता पा सकते है। इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना का लाभ भी प्रदेश के उदीयमान खिलाड़ियों तक पहुंचे, इसके प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने एसोसिएशन की वेबसाइट विकसित करने और खेल मैदानों में हेल्थ एटीएम स्थापित करने का भी सुझाव दिया, जिस पर चेयरमैन बृजेश पाठक ने सकारात्मक रूप से कार्य करने की बात कही।
अध्यक्ष विराज सागर दास ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए खेलों के निरंतर विकास का संकल्प दोहराया। बैठक के दौरान कोषाध्यक्ष डॉ. सैयद रफत जुबैर रिज़वी ने एसोसिएशन का वित्तीय लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इस पर आर्थिक सुदृढ़ता को प्राथमिकता देते हुए चेयरमैन ब्रजेश पाठक ने एसोसिएशन को 51 हजार रुपए का अनुदान देने की घोषणा की। इसके बाद यूपी रोइंग एसोसिएशन के संरक्षक पवन सिंह चौहान (एमएलसी), यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक (एमएलसी), एसोसिएट उपाध्यक्ष ओपी सिंह (पूर्व खेल मंत्री), एसोसिएट उपाध्यक्ष वीके सिंह (आईपीएस, एडीजी), यूपी जिम्नास्टिक एसोसिएशन से यूके मिश्रा व यूपीओए कोषाध्यक्ष डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी ने भी 51-51 हजार रुपए सहयोग राशि देने की घोषणा की जिसका सभा ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
इस मौके पर यूपीओए के उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया व अभिजीत सरकार सहित पद्मश्री सुधा सिंह (ओलंपियन व एशियाड स्वर्ण पदक विजेता एथलीट) व गुलाब चंद्र (अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता एथलीट) सहित यूपी वॉलीबाल संघ के सचिव सुनील कुमार तिवारी, यूपी बाक्सिंग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रोहित पाण्डेय व उपाध्यक्ष अतुल अग्निहोत्री, यूपी रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा, यूपी तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष जतिन वर्मा व सचिव यूजिन पाल, यूपी ताइक्वांडो के सचिव डा.रजत आदित्य दीक्षित और कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के सचिव जसपाल सिंह और उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव अमित पाण्डेय, कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।