Friday, January 16, 2026
More

    विद्याज्ञान स्कूल सीतापुर ने जीती ओवरऑल चैंपियंस ट्रॉफी

    सीबीएसई क्लस्टर 4 खेल प्रतियोगिता
    लखनऊ, खेल संवाददाता। विद्याज्ञान स्कूल सीतापुर ने अन्य जिलों से आई टीमों को पछाड़ते हुए सीबीएसई क्लस्टर 4 खेल प्रतियोगिता में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमराया। भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन सेठ एम आर जयपुरिया, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा किया जा रहा है।
    सर्वश्रेष्ठ एथलीट बालक अंडर-14 में विद्या ज्ञान स्कूल सीतापुर के तन्मय, बालिका अंडर-14 में लखनऊ पब्लिक स्कूल विनम्र खण्ड की पलक मिश्रा, बालक अंडर-17 में विद्याज्ञान सीतापुर के शिवांश शुक्ला, बालिका अंडर-17  में कन्नौज पब्लिक स्कूल कन्नौज की साक्षी खन्ना,  बालक अंडर-19 में एसजीटीबी स्कूल, लखीमपुर के आयुष कुमार और बालिका अंडर- 19 में एपीएस कमाण्ड की प्रियांशु कुमारी चुने गए।
    विद्याज्ञान स्कूल सीतापुर ने अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 की ट्रॉफी जीतते हुए ओवर ऑल चैंपियंस ट्रॉफी जीती। एपीएस नेहरू रोड उपविजेता व लखनऊ पब्लिक कॉलेज विनम्र खंड तीसरे स्थान पर रहा।
    समापन समारोह के दौरान जावेद आलम खान (संयुक्त निदेशक, लखनऊ पब्लिक कालेज), तूलिका चरन (कारपोरेट आफिस जयपुरिया), कीर्ति मिश्रा (अर्जुन अवार्डी, अंतर्राष्ट्रीय गोताखोर, रेलवे से सेवानिवृत्त) सहित सीबीएसई ऑब्जवर विवेक सिंह व  मुख्य तकनीकी प्रतिनिधि  अभय कुमार श्रीवास्तव के साथ सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल से चेयरमैन शिव शंकर अवस्थी, ट्रस्टी अतुल अवस्थी, निदेशक अनुज अवस्थी और प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम गौतम ने पुरस्कार बांटे।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular