Sunday, January 25, 2026
More

    विरिका अग्रवाल ने जीता बालिका अंडर-12 खिताब, कई वर्गों में फाइनलिस्ट तय

    • द्वितीय ज्ञान डेरी टेनिस टूर्नामेंट में उभरते हुए खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

    लखनऊ। द्वितीय ज्ञान डेरी टेनिस टूर्नामेंट में विभिन्न आयु वर्गों के मुकाबले रोमांचक रहे, जहाँ उभरते खिलाड़ियों ने अपने दमदार खेल से दर्शकों का ध्यान खींचा।एसडीएस टेनिस अकादमी द्वारा लामार्टिनियर कॉलेज स्थित लामार्टिनियर लॉन टेनिस फैसिलिटी में आयोजित टूर्नामेंट के पहले दिन विरिका अग्रवाल ने अंडर-12 बालिका वर्ग का खिताब जीता जिन्होंने फाइनल में कड़े संघर्ष के बाद अरिनी सिंह को 7-4 (4-3) से पराजित किया।दूसरी ओर अंडर-14 बालक वर्ग के सेमीफाइनल में ऋद्धिमान राजपूत ने विवान सिंह को 4-1 से और तेजस सिंह ने रुद्रांश पांडे को 4-1 से पराजित करते हुए फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।

    अंडर-10 बालक वर्ग के सेमीफाइनल में अर्श कांत ने अधिराज सिंह को 4-1 से मात दी, जबकि मोहम्मद हमदान ने रुद्र चौरसिया को 4-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाते हुए खिताबी भिड़ंत तय की।अंडर-12 बालक वर्ग के सेमीफाइनल में अभय पाल ने अयांश को को 4-2 से हराया जबकि दूसरे सेमीफाइनल में विभोर ने जैसन को 4-0 से पराजित करते हुए शानदार जीत दर्ज की।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular