Saturday, August 9, 2025
More

    लखनऊ के विवेक यादव ने जीती यूपी राज्य टेनपिन बालिंग रैंकिंग टूर्नामेंट की ट्रॉफी

    • उत्तर प्रदेश राज्य टेनपिन बालिंग रैंकिंग टूर्नामेंट  के फाइनल में शहर के ही सुमित वैश्य को 365-344 को दी मात

    लखनऊ। लखनऊ के विवेक यादव ने उत्तर प्रदेश राज्य टेनपिन बालिंग रैंकिंग टूर्नामेंट 2025 के रोमांचक फाइनल में लखनऊ के ही सुमित वैश्य को 365-344 से हराकर खिताब जीत लिया।उत्तर प्रदेश टेनपिन बॉलिंग एसोसिएशन (यूपीटीबीए) के तत्वावधान में लखनऊ के लुलू मॉल स्थित फंटुरा बॉलिंग सेंटर में आयोजित तीन दिवसीय टूर्नामेंट के अंतिम दिन फाइनल से पहले एलिमिनेटर मैच खेले गए। इसमें पहले खेले गए पहले क्वालीफायर में सुमित वैश्य ने कानपुर के संदीप मारवाह को 383-325 से हराया।

    दूसरे एलिमिनेटर में विवेक यादव ने लखनऊ के प्रियांशु यादव को 377-327 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। इससे पूर्व राउंड रॉबिन मुकाबले में सुमित वैश्य ने पांच में से पांचों मैच जीतकर 3127 पिन के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।

    संदीप मारवाह 3064 पिन के साथ दूसरे, प्रियांशु यादव तीसरे और विवेक यादव बिना किसी जीत के चौथे स्थान पर रहे, लेकिन टॉप-4 में जगह बनाकर एलिमिनेटर में प्रवेश किया।

    समापन के अवसर पर उत्तर प्रदेश टेनपिन बालिंग एसोसिएशन (यूपीटीबीए) के सचिव दिलीप सिंह ने कहा कि यह टूर्नामेंट न केवल प्रतिस्पर्धात्मक बालिंग के स्तर को दर्शाता है, बल्कि यह प्रदेश में खेल की बढ़ती लोकप्रियता और खिलाड़ियों की प्रतिभा का प्रमाण भी है। यहां हमने जो प्रदर्शन देखा, वह उत्तर प्रदेश में टेनपिन बालिंग के उज्जवल भविष्य का संकेत है।

    अंतिम रैंकिंग :-
    प्रथम : विवेक यादव (लखनऊ)
    द्वितीय : सुमित वैश्य (लखनऊ)
    तृतीय : संदीप मारवाह (कानपुर)
    चतुर्थ : प्रियांशु यादव (लखनऊ)
    पांचवां : आनंद रावलानी (लखनऊ)
    छठा : राजुल खरे (लखनऊ)

    RELATED ARTICLES

    Most Popular