16 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलेगा ’स्वच्छता ही सेवा’ थीम पर स्वच्छता पखवाड़ा
लखनऊ। स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक ’स्वच्छता ही सेवा’ थीम पर ‘स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी। उन्होने रेल अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने एवं उसके लिये प्रत्येक वर्ष 100 घंटे यानि हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान कर स्वच्छता का संकल्प दिलाया।
यह भी पड़े- ई-रक्तकोष पोर्टल पर स्वयं का पंजीकरण कर सकते हैं नये स्वैच्छिक रक्तदाता
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने अपने सम्बोधन में कहा कि ’स्वच्छता पखवाड़े के अवसर पर हमें रेलवे स्टेशनों, रेल परिसर, रेलवे प्रसाधन, रेलवे गाड़ियॉ एवं रेल की पटरियों को स्वच्छ रखना है तथा स्टेशन परिसर एवं ट्रेनो में स्वच्छता बनाये रखने के लिए रेलकर्मियों के साथ ही रेल उपयोगकर्त्ताओं को भी जागरूक करना है।
यह भी पड़े- दक्षिण कोरियन पॉप संगीत ने मचाया धमाल
उन्होने स्काउट एवं गाइड्स के बच्चों द्वारा स्वच्छता जागरुकता पर आधारित ’नुक्कड़ नाटक’ की प्रस्तुति पर प्रशंसा करते हुये कहा कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का यह सराहनीय प्रयास है। इसके पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक ने रेल यात्रियों को कपड़े के थैले वितरित किये तथा ’एकल उपयोगी प्लास्टिक’ का प्रयोग न करने हेतु उन्हे जागरूक किया गया।
स्वच्छता प्रभात फेरी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
मण्डल रेल प्रबन्धक ने स्टेशन पर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु ’स्वच्छता प्रभात फेरी’ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस ’स्वच्छता प्रभात फेरी’ में स्वच्छता संदेश- ’’स्वच्छता में निभाना है हर एक को भागीदारी, क्योंकि स्वच्छता है हर एक की जिम्मेदारी, आइयें हम सब स्वच्छता को अपनाये एवं अपने देश को स्वच्छ एवं सुन्दर बनायें’’ प्रदर्शित किया गया। तत्पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक ने स्टेेशन के उद्यान वाटिका में वृक्षारोपण किया। स्टेशन पर यात्रियों की जागरूकता हेतु ’स्वच्छता सेल्फी प्वाइंट’ भी लगाया गया है।
यह भी पड़े-लखनऊ में बनेगा नौ सेना का शौर्य संग्रहालय सहित एडवेंचर व वाटर स्पोर्ट्स रिजार्ट
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/ईएनएचएम रामाशंकर सिंह ने किया तथा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) विक्रम कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) संजय यादव, मुख्य परियोजना प्रबन्धक/गतिशक्ति राघवेन्द्र कुमार एवं समस्त शाखा अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे।