Friday, October 24, 2025
More

    टाईब्रेकर में 5-4 की जीत से व्हाईट ईगल सेमीफाइनल में पहुंचा

    लखनऊ  । सुपर स्पोर्ट्स सोसायटी के तत्वावधान में लामार्टिनियर कॉलेज के बेकर ग्राउंड पर खेले जा रहे टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल में व्हाईट ईगल ने द्वितीय सुभाष मिश्र स्मारक सुपर स्पोर्ट्स कप सेवन-ए-साइड नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट के टाईब्रेकर तक चले उद्घाटन मैच में लामार्टिनियर एफसी को 5-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। निर्धारित समय में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थीं। इस मैच में व्हाईट ईगल व लामार्टिनियर एफसी के खिलाड़ियों ने शुरुआत से ही तेज खेल दिखाया।
    खेल के पांचवें मिनट में व्हाईट ईगल के डी में उसके खिलाड़ी द्वारा गेंद को गलत तरीके से रोके जाने पर लामार्टिनियर एफसी को पेनाल्टी मिली जिस पर लियोनल ने प्रतिद्वंद्वी गोलकीपर को छकाते हुए गेंद गोलपोस्ट में डालते हुए टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। जवाब में व्हाईट ईगल ने रणनीति बदल कर खेलना शुरू किया और कई शानदार मूव बनाए। इसका फायदा टीम को तब मिला जब पहले हॉफ के अंतिम क्षणों में प्रभात ने बराबरी का गोल दागा।
     पहले हॉफ में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रही। दूसरे हॉफ में दोनों टीमों के स्ट्राइकरों ने काफी कोशिश की लेकिन गोल नहीं कर सकी। निर्धारित समय में मुकाबला 1-1 से बराबरी पर छूटा। इसके बाद निर्णायकों ने मैच का परिणाम जानने के लिए टाईब्रेकर का सहारा लिया जिसमें व्हाईट ईगल से प्रभात, मानवेंद्र, शिवम, आर्यन ने गोल किए। दूसरी ओर लामार्टिनियर एफसी से  लाइनल, मयंक, एशर ही गोल दागने में सफल हो सके। अंत में व्हाईट ईगल ने 5-4 गोल की जीत से अंतिम चार में स्थान सुरक्षित किया।
    इससे पहले उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि यूपी विधानसभा  के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे  व विशिष्ट अतिथि मुकेश बहादुर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके और फुटबॉल पर किक मारकर टूर्नामेंट की शुरुआत की। उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ पत्रकार व खेल प्रमोटर स्वर्गीय सुभाष मिश्र की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर आयोजकों व अन्य खेल प्रेमियों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
    इस अवसर पर  वरिष्ठ पत्रकार अनिल के.अंकुर, सुपर स्पोर्ट्स सोसायटी के अध्यक्ष प्रभजोत सिंह नंदा, सचिव उमेश चंद्र गुप्ता, सीईओ धीरेंद्र सिंह चौहान, स्वर्गीय सुभाष मिश्र के भाई शरद मिश्रा  एवं पुत्र सिद्धांत मिश्रा व शाश्वत मिश्रा एवं अन्य मौजूद थे।
    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular