नवी मुंबई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि हल्की बारिश के साथ सामान्यत: बादल छाए रहेंगे लेकिन यहां तेज बारिश हुई। डीवाई पाटिल स्टेडियम के मैदानकर्मियों ने पिच और गेंदबाजी के दोनों छोर को बाउंड्री तक ढक रखा है लेकिन मैदान के बाकी हिस्सा खुला है। यह महिला विश्व कप टूर्नामेंट का 13 सत्र र्है और दोनों टीमें पहली बार खिताब जीतने के सपने को पूरा करने मैदान में उतरेंगी। यह पहली बार है जब महिला विश्व कप में आॅस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में से कोई भी टीम फाइनल में नहीं पहुंची है।
भारत ने गत चैंपियन आॅस्ट्रेलिया को रोमांच से भरे दूसरे सेमीफाइनल में पांच विकेट से हराया था, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने गुवाहाटी में इंग्लैंड को 125 रनों से रौंदा था। इस बीच दोनों टीमों में मैदान पर वार्म अप करना शुरू कर दिया था लेकिन बारिश के कारण उन्हें ड्रेसिंग रूम में वापस लौटना पड़ा।मैच के लिए सोमवार को रिजर्व-डे रखा गया है। बारिश के कारण अगर रविवार को मैच पूरा नहीं हुआ तो इसे सोमवार को खेला जायेगा।

