Friday, July 25, 2025
More

    विश्व पर्यावरण दिवस: जयपुर मेडिकल एसोसिएशन ने साइकिल रैली से दिया पर्यावरण संरक्षण और हेल्दी लाइफस्टाइल का संदेश

    जयपुर। जयपुर मेडिकल एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निकाली गयी इस साइकिल रैली मे जयपुर के नामी गिरामी चिकित्सकों, साइकिलिस्ट व पर्यावरण प्रेमियों ने हिस्सा लिया।

    एसएमएसन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ दीपक माहेश्वरी, वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पुष्पेंद्र गर्ग, जे एम ए अध्यक्ष डॉ जगदीश मोदी व सचिव डॉ अनुराग तोमर ने रैली को जयपुर मेडिकल एसोसिएशन भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली महारानी कॉलेज, अजमेरी गेट, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया गेट, बड़ी चौपड़ होते हुए हवा महल होते हुए वापस जयपुर मेडिकल एसोसिएशन सभागार में पहुंची।

    जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ अनुराग तोमर ने बताया कि साइकिल रैली हमारे पर्यावरण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक छोटा सा प्रयास है। उन्होंने बताया कि आजकल मोटापा एक गंभीर समस्या के रूप में उभर का आ रहा है। ऐसे में साइकिल चलाने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है और कई अन्य बीमारियों से अपना बचाव कर सकता है। जिससे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और शरीर स्वस्थ रहता है।

    वहीं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा पुष्पेंद्र गर्ग द्वारा रैली में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मान किया गया। इस रैली का मुख्य आकर्षण का केंद्र एक 9 साल की छोटी बच्ची स्नेहा थी।

    एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ दीपक माहेश्वरी ने कहा की वाहनों की वजह से कार्बन उत्सर्जन बढ़ रहा है। साइकिल के उपयोग से कार्बन उत्सर्जन नियंत्रित करके वायु प्रदूषण को नियंत्रित करना बहुत जरूरी है। जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जगदीश मोदी ने कहा की पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाना बहुत जरूरी है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular