Monday, January 12, 2026
More

    नाले में डूबकर युवक की मौत

    लखनऊ। नगराम के समेसी गांव में युवक की सड़क किनारे नाले में डूबकर मौत हो गई। मृतक खेत से काम करके घर लौट रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगराम पुलिस ने शव को कब्जे से लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
    समेसी गांव निवासी किसान रामकुमार रावत ने बताया कि वह मंगलवार दोपहर के समय पम्प सेट से धान के फसल की सिंचाई कर रहे थे।खेत पर उनका लड़का बबलू भी मौजूद था। दोपहर दो बजे के बाद बबलू घर जाने के लिए बताकर खेत से निकला था। इस बीच गांव से पहले सड़क किनारे घाटी तालाब के पास उसे मिर्गी का दौरा पड़ गया।
    जिससे वह  पानी भरे नाले में चला गया।
    इस दौरान उधर से गुजर रहे राहगीरों द्वारा बबलू को पानी से बाहर निकाला। तब तक पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई थी। परिवार में मृतक की पत्नी गुड़िया,7वर्ष बेटा कृष्णा व दो बहनें शिवदेवी (18) व   रूबी (16) है। कार्यवाहक इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा दी गई तहरीर पर इस्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया। परिजनों द्वारा किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular