Thursday, November 13, 2025
More

    102 एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी

    मोहनलालगंज। जीवीके संस्था द्वारा संचालित 102 एंबुलेंस यूपी 41जी 2226 में नवजात ‌की किलकारी गूंजी। मोहनलालगंज के पदमिन खेड़ा गांव की गर्भवती सोनिका पत्नी रविंद्र कुमार को शनिवार की भोर में अचानक प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने तत्काल डायल 102 पर एंबुलेंस के लिए फोन किया कुछ ही देर में एम्बुलेंस चालक विनीत कुमार व ईएमटी अमृतलाल ने बताए गए स्थान पर उक्त एंबुलेंस लेकर पहुंचे और प्रसव पीड़ा से जूझ रही गर्भवती महिला को मोहनलालगंज सीएचसी लाते समय रास्ते में महिला को पीड़ा बढ़ने पर ईएमटी अमृतलाल ने चालक विनीत कुमार से गाड़ी किनारे रोकने को कहा और एंबुलेंस में मौजूद आशा बहू सीता की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने एक स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया और जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ होने पर सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां पर मौजूद स्टाफ नर्स ने जच्चा बच्चा को स्वस्थ बताया।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular