Tuesday, August 19, 2025
More

    20वीं बीबीडी सी डिवीजन लीग: रैकान, ग्लोबल क्लब, टॉस क्लब और अभिजीत सिन्हा अकादमी ने जीत से बटोरे पूरे अंक

    लखनऊ। 20वीं बाबू बनारसी दास सी डिवीजन लीग के तहत शुक्रवार को चार मैच खेले गए, जिनमें रैकान स्पोर्ट्स क्लब, ग्लोबल स्टार्स क्रिकेट क्लब, टॉस स्पोर्ट्स क्लब और अभिजीत सिन्हा क्रिकेट अकादमी ने अपनी-अपनी जीत दर्ज की और पूरे अंक बटोरे।

    रैकान स्पोर्ट्स क्लब ने पैरामाउंट क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से हराया। पैरामाउंट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 115 रन बनाये, जिसके जवाब में रैकान ने 5 विकेट खोकर 116 रन बनाकर मैच जीत लिया। रैकान की तरफ से वरुण सोनी ने 37 रन बनाये। गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 4 और आदर्श राय ने 3 विकेट लिए।

    ग्लोबल स्टार्स क्रिकेट क्लब ने मेहता क्रिकेट क्लब को 74 रनों से हराया। ग्लोबल स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 351 रन बनाये। मेहता क्लब 277 रन ही बना सका। ग्लोबल स्टार्स के अमर चंद्रा ने 145 रन बनाये, जबकि आदर्श कुमार यादव (76) और मुकुल कुमार (67) भी प्रमुख रन बनाकर टीम को विशाल स्कोर तक पहुँचाने में सफल रहे।

    टॉस स्पोर्ट्स क्लब ने एक्सर्स क्रिकेट क्लब को 138 रनों से हराया। टॉस स्पोर्ट्स क्लब ने 217 रन बनाये, जिसके जवाब में एक्सर्स क्लब सिर्फ 79 रन पर आउट हो गया। टॉस क्लब के पीयूष यादव ने 105 गेंदों पर नाबाद 111 रन बनाये, जबकि आकर्ष श्रीवास्तव ने 6 विकेट लेकर एक्सर्स क्लब को संघर्ष करने का मौका नहीं दिया।

    कर्नल एस एन मिश्र स्कूल और एस आर ग्लोबल स्कूल में होगी ख़िताबी भिड़ंत

    अभिजीत सिन्हा क्रिकेट अकादमी ने गुरुमान क्रिकेट अकादमी को 204 रनों से हराया। अभिजीत अकादमी ने 273 रन बनाये, जबकि गुरुमान अकादमी केवल 69 रन पर सिमट गई। अंकित प्रकाश सिंह ने 88 रन बनाये और स्वास्तिक ने 4 विकेट लेकर गुरुमान को सस्ते में समेट दिया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular