लखनऊ। बप्पा श्री नारायण वोकेशनल इंटर कॉलेज में शुक्रवार को 64वीं वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस दो दिवसीय आयोजन का उद्घाटन मुख्य अतिथि, हेल्थ सिटी विस्तार के निदेशक डॉ. संदीप कपूर ने गुब्बारे उड़ाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष श्री टी.एन. मिश्र ने छात्रों को सफलता के टिप्स देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सहायक मंत्री डॉ. मौलेन्दु मिश्र और कोषाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार शुक्ल ने भी छात्रों को प्रोत्साहित किया।
प्रतियोगिता की शुरुआत सरस्वती वंदना, फुटबॉल ड्रिल डांस और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई। इसके बाद छात्रों ने शानदार मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। खेल प्रतियोगिता के पहले दिन 800 मीटर, 400 मीटर, 200 मीटर और 100 मीटर दौड़ की हिट्स आयोजित की गईं, जिनके फाइनल परिणाम दूसरे दिन घोषित किए जाएंगे।
प्रधानाचार्य श्री अनुराग दीक्षित ने अतिथियों को बुकें और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने के लिए खेल शिक्षकों श्री धर्मेंद्र और श्री आलोक की सराहना की।