लखनऊ । लखनऊ के अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम और गर्व के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या, शिक्षिकाओं, कर्मचारियों और छात्राओं ने मिलकर देश के गणराज्य के सम्मान में समारोह का आयोजन किया।
समारोह की शुरुआत कॉलेज की प्राचार्या प्रो. बीना राय द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके बाद समस्त उपस्थित जन समुदाय ने राष्ट्रगान, राष्ट्रीय सेवा योजना गीत और एनसीसी गीत गाकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रो. रेखा गुप्ता ने उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा भेजे गए पत्र को पढ़ा और महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, चन्द्रशेखर आज़ाद, सरदार पटेल समेत अन्य महान स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया, जिन्होंने भारत को ब्रिटिश साम्राज्य की बेड़ियों से मुक्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रिंसिपल प्रो. बीना राय ने अपने उद्घाटन भाषण में इस वर्ष की गणतंत्र दिवस की थीम “स्वर्णिम भारत: विरासत या विकास” पर जोर दिया। उन्होंने इस विषय पर विस्तार से बात की और बताया कि भारत एक संप्रभु गणराज्य है, जिसकी जिम्मेदारियां हम सब पर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हम सबका कर्तव्य है कि हम अपने देश की विरासत को संजोते हुए विकास की दिशा में भी आगे बढ़ें।
इसके साथ ही, उन्होंने बाबा भीमराव अंबेडकर का भी उल्लेख किया जिन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी। अंत में उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए नारे के साथ अपने भाषण का समापन किया।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ में मौनीअमावस्या पर्व पर चलेगी 7000 बसों के साथ 1000 अतिरिक्त बसें
इस तरह से कॉलेज में गणतंत्र दिवस का यह आयोजन एक प्रेरणादायक और यादगार अनुभव बना, जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने देश की स्वतंत्रता, एकता और अखंडता के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करने का संकल्प लिया।

