Thursday, November 13, 2025
More

    पहले दिन लखनऊ के 9 खिलाड़ियों ने जीते स्वर्ण पदक

    • प्रदेशीय विद्यालय कराटे प्रतियोगिता  

    लखनऊ। आँचल, पारुल शर्मा, अंजली साहू, आदर्श सोनकर, नितेश गिरि, सिद्धार्थ गुप्ता, अभय राजपूत, मोहित, एमपी सिंह ने प्रथम प्रदेशीय विद्यालय कराटे प्रतियोगिता के पहले दिन लखनऊ मंडल के लिए स्वर्ण पदक जीते।

    चौक स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 11 मंडल से 170 खिलाड़ी खेल रहे है ।

    प्रतियोगिता का उद्धघाटन ओम प्रकाश मिश्रा (उप जिला शिक्षा निदेशक षष्ट मण्डल लखनऊ) ने किया. जिला विद्यालय लखनऊ राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि कराटे खेल को पहली बार उत्तर प्रदेश माध्यमिक विद्यालयीय खेलो में शामिल किया गया है।

    इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक अनिल वर्मा (मंडलीय क्रीड़ा अधिकारी), वेद प्रकाश यादव (जिला सचिव), जसपाल सिंह (संयोजक), अमरजीत सिंह, राजकुमार त्रिपाठी, अंकुर पांडेय, आलोक भारद्वाज, पुनीत रेडक्लिफ, हिमांशु शुक्ला व अन्य मौजूद थे।

    पहले दिन विभिन्न आयु वर्गो में लखनऊ से आँचल, पारुल शर्मा, अंजली साहू, आदर्श सोनकर, नितेश गिरि, सिद्दार्थ गुप्ता, अभय राजपूत, मोहित, एमपी सिंह ने स्वर्ण पदक जीते।

    इसके अलावा वाराणसी से सृष्टि मौर्य, रुचि उपाध्याय, शिवानी पासवान, स्नेह लता सिंह, मुरादाबाद से महजबीन बानो, आगरा से विष्णु कुमार, ऋषभ सिंह व मेरठ से आर्यन कुमार को स्वर्णिम सफलता मिली।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular