Thursday, October 23, 2025
More

    मोबाइल चोर गिरफ्तार

    लखनऊ। यात्रियों का मोबाइल चुरा कर बेचने के आरोपी को जीआरपी टीम ने  चारबाग स्टेशन से गिरफ्तारी कर लिया।
    यह भी पड़े 
    पुलिस उपाधीक्षक रेलवे संजीव कुमार सिन्हा के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह थाना जीआरपी चारबाग के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल उ0नि0 शाह आलम ने नरायण तिवारी निवासी ढोंगवा,खरगूपुर थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा को सर्कुलेटिंग एरिया मे शौचालय के सामने बनी ट्यूबेल के पीछे से गिरफ्तारी कर लिया।
    यह भी पड़े 
    आरोपी ने रेलवे स्टेशन चारबाग से एक महिला के पर्स से मोबाइल चोरी कर लिया था। जिसे बरामद कर लिटा गया है।
    अभियुक्तशातिर किस्म का अपराधी है  जो चलती ट्रेनों ,प्लेटफार्मों व सर्कुलेटिंग एरिया में भीडभाड व यात्रियों के सो जाने पर मोबाइल, नगदीव अन्य सामान कीचोरी करता है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular