Thursday, October 23, 2025
More

    टेलर की बंद दूकान में आग लगने से लाखों का नुकसान

    मानक नगर थाना क्षेत्र का मामला

    लखनऊ। मानक नगर थाना क्षेत्र स्थित रामनगर आलमबाग में किराये के मकान के प्रथम तल पर संचालित एक टेलर की दूकान में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई । देखते देखते आग ने विक्राल रूप धारण कर लिया।
    वहीं पड़ोस सुवह सबेरे जिम में व्यायाम कर रहे लोगो आग देख पुलिस को कंट्रोल नंबर पर सूचना दी | सूचना पर पहुंची दो दमकल की गाड़ियों ने करीब पौने घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दूकान में रखा उपकरण और ग्राहकों का लाखो रूपये मूल्य का कपडे जलकर खाक हो गया था।
    एफएसओ आलमबाग  ने बताया कि मानक नगर क्षेत्र के रामनगर मकान संख्या 555 च /207 के मालिक के पी बाजपेई पुत्र मायाराम के मुताबिक उनके मकान के प्रथम तल पर मूलरूप से बहेरवा थाना सिधौली जनपद सीतापुर निवासी मुकेश कुमार पुत्र शिवकुमार को  उन्होंने किराए पर दे रखा है जिसमे मुकेश विगत तीन वर्षो से टेलर की दुकान संचालित करते चले आ रहे है| सोमवार सुबह करीब 7:00 बजे अचानक से बंद दूकान में आग लग गई।
    कंट्रोल नंबर की सूचना पर पहुंची दो दमकल की गाड़ियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक दुकान मे  रक्खा मशीन कलपुर्जे एवं ग्राहकों के कपडे जलकर खाक हो गये  | दुकान मालिक के मुताबिक करीब चार से पांच मशीने एवं ग्राहकों के कपडे जलकर नष्ट हुए है जिससे करीब ढाई लाख रुपये के आसपास होगी।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular