Wednesday, August 20, 2025
More

    38वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक व बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप : उत्तर प्रदेश दोनों वर्गो के फाइनल में

    • 38वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक व बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप
    • उत्तर प्रदेश के बालक व बालिकाओं ने रचा इतिहास, दोनों वर्गो की खिताबी होड़ में

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश की बालक व बालिका टीम ने 38वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक व बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप में इतिहस रचते हुए फाइनल में जगह बना ली।राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में खेली जा रही चैंपियनशिप में शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में उत्तर प्रदेश के बालकों ने एक रोमांचक मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ 35-34 से जीत दर्ज की। ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा जिसके पहले हॉफ में दोनों ही टीमें 18-18 से बराबरी पर रही।

    दूसरे हॉफ में यूपी के खिलाड़ियों ने रणनीति बदली और आक्रामकता दिखाई जिसका फायदा टीम को मिला और उसने मात्र एक अंक से जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई।यूपी से सर्वेश कुमार ने सबसे ज्यादा 9 गोल दागे। विकास राजभर व प्रवेश सिंह ने 6-6 गोल करने में सफलता हासिल की। शिवम सरोज ने चार व अमित यादव ने तीन गोल किए। दिल्ली से पंकज ने 10 जबकि आदित्य ने 8, आर्यन व मनष ने 5-5 ओर अमन ने तीन गोल किए।

    बालक टीम के कोच मो तौहीद ने बताया कि खिलाड़ियों ने रोमांचक टक्कर के बाद ये जीत हासिल की है और दूसरे हॉफ में हमे तेजतर्रार खेल का फायदा मिला।दूसरी ओर बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश ने गुजरात को 22-15 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। मैच में यूपी की लड़कियों ने मध्यांतर तक 11-6 से बढ़त बना ली थी।

    यूपी से प्रीति यादव ने सर्वाधिक 10 गोल दागे। काजल पटेल ने 5, अनन्या यादव ने 3 एवं वैष्णवी सिंह ने 2 गोल किए। गुजरात से अनीषा ने 7, मनाली ने 4 व प्रियंका ने दो गोल किए।उत्तर प्रदेश टीम के फाइनल में पहुंचने पर उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने खुशी जताते हुए कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने कड़ी चुनौती से निपटते हुए ये सफलता हासिल की है।

    मैं दोनों ही टीमों को कल होने वाले खिताबी मुकाबले में जीत के लिए शुभकामनाएं देता हूं और मुझे उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ी कल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए खिताब जीतने में कामयाब होंगे। कल दोनो वर्गो के फाइनल में उत्तर प्रदेश की राजस्थान से टक्कर होगी।उन्होंने बताया कि इससे पूर्व उत्तर प्रदेश की बालिकाओं ने साल 2022 और उत्तर प्रदेश के बालकों ने 2021 में हुई चैंपियनशिप के पिछले संस्करण में कांस्य पदक जीते थे।

    बालक वर्ग के फाइनल में उत्तर प्रदेश का मुकाबला राजस्थान से होगा जबकि बालिका वर्ग के फाइनल में उत्तर प्रदेश की टक्कर हिमाचल प्रदेश की आर्यावर्त हैंडबॉल अकादमी से होगी।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular