लखनऊ । शौच के लिए गई नाबालिक किशोरी का फोटो खींचकर उसे वायरल करने की धमकी देकर दो युवक ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता ने रहीमाबाद थाने में तहरीर दी है।
यह भी पड़े-महिला से चेन लूटने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्षीय किशोरी खुले में शौच को गई थी, तभी उसी गांव के रहने वाले फारूक ने शौच करते वक्त किशोरी की फोटो खींच ली। जब वह शौच करके घर जा रही थी तो फारूक लड़की के पास आया और उसे शौच करते हुए तस्वीर दिखा कर धमकी दी कि हमारे साथ नाजायज संबंध नहीं बनाओगी तो यह फोटो वायरल कर देंगे। जिसके बाद फारूक लड़की का हाथ पकड़ कर एकांत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और बोला घर में बताओगी तो फोटो वायरल कर देंगे अब फारूक उसके साथ आए दिन दुष्कर्म करता रहा फिर फारूक ने गांव के ही अपने दोस्त मोनिष को वह फोटो दे दी।
यह भी पड़े-CM योगी ने की बिजली विभाग की बैठक, बोले-ओटीएस के बारे में चलाएं जागरूकता अभियान
जिसके बाद मोनिष ने किशोरी से दुष्कर्म के लिए जबरदस्ती दबाव बनाया कि नहीं चलोगे तो फोटो वायरल कर देंगे। इस तरह दोनों युवक लगभग एक महीने से उसका शारीरिक शोषण करते रहे। आरोप यह भी है कि मोनिश और फारूक ने किशोरी को नींद की गोलियां दी बोले अपने घर वालों को खाने में सबको नींद की गोलियां खिला देना ताकि वह सो जाएं और हम निश्चित होकर तुम्हारे साथ रात बिताये।
यह भी पड़े-किक बॉक्सिंग ट्रेनर डिप्लोमा कोर्स के पहले दिन ततामी इवेंट के बारे में दी जानकारी
लगभग 1 महीने से शारीरिक शोषण झेल रही किशोरी ने पूरी घटना अपने पिता को बताई पिता ने रहीमाबाद थाने में तहरीर दी है। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी अनुभव सिंह ने बताया तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

