Wednesday, August 20, 2025
More

    पराली और गन्ने के छिलके व प्लास्टिक से अब बनेगा डीजल और सीएनजी

    लखनऊ। प्रदेश में अब पराली व गन्ने समेत प्लास्टिक कीअवशेष जलाने से होने वाले प्रदूषण से अब मुक्ति मिलेगी। सीबीजी प्लांट से एक संपीड़ित बायोगैस (एडवांस बायोफ्यूल) प्लांट की शुरूवात की जा रही है। जिसमें सीएनजी बनाने के लिए गाय के गोबर और पराली व वेस्ट प्लास्टिक उपयोग किया जाएगा।

    यह भी पड़े- महाकुंभ से पहले परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होंगी 220 इलेक्ट्रिक बसें -दयाशंकर सिंह

    प्रदूषण से अब मुक्ति मिलेगी

    जानकारी देते हुए कनिष्क संस्थापक एमडी आनन्द ने बताया की यह अभिनव व अविरल प्रयास स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने एवं अपशिष्ट को कम करने की सरकार की मंशा का समर्थन करता है। उन्नत जैव ईंधन से हमारी अग्रणी उन्नत जैव ईंधन परियोजना एक गेम चेंजर एवं मील का पत्थर साबित होगी। पराली और प्लास्टिक मिश्रण को मिलाकर, हम एक स्थायी ईंधन स्रोत बना रहे हैं, जिससे पर्यावरण को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकें।

    यह भी पड़े- निर्माण श्रमिको का बीओसी डब्ल्यू बोर्ड में पंजीयन अनिवार्य

    स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिये महत्वपूर्ण कदम

    श्री आनन्द ने बताया की स्वीकृत बायो इथेनॉल प्लांट रूजो ग्रीन एनर्जी के बायो इथेनॉल प्लांट को UPNEDA से मंजूरी मिल गई है, जो अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं का समर्थन करने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। राज्य और केंद्र सरकारों के बीच यह सहयोग सतत विकास को बढ़ावा देने के सामूहिक प्रयास को रेखांकित करता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिये महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे है, इसी दिशा में रूजो ग्रीन एनर्जी स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने वकी मंशा को धरातल पर उतारने का सार्थक प्रयास कर रही है।

    यह भी पड़े- अल्पसंख्यक समुदाय का होगा समग्र विकास-मंत्री दानिश आजाद अंसारी

    ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में योगदान

    श्री आनन्द ने बताया की केंद्र सरकार की नीतियों और प्रोत्साहनों ने भी रूजो ग्रीन एनर्जी जैसी कंपनियों को अक्षय ऊर्जा में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसकी मुख्य विशेषताएं सतत् ऊर्जा उत्पादन हमारा सीबीजी संयंत्र और उन्नत जैव ईंधन परियोजना, स्वच्छ पर्यावरण और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में योगदान देता है। गोबर, वेस्ट प्लास्टिक एवं पराली अपशिष्ट का प्रयोग कर डीजल व सीएनजी में बदलाव से कृषि स्थिरता को बढ़ावा देगा। भारत के अक्षय ऊर्जा परिदृश्य में प्राकृतिक स्रोतों का इस्तेमाल कर एक हरित क्रान्ति साबित होगा।

    यह भी पड़े- अमृत भारत स्टेशन योजना में 44 स्टेशनों का पुनर्विकास कर उपलब्ध कराई जाएंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं

    अक्षय ऊर्जा में क्रांति लायेंगा

    श्री आनन्द ने बताया कि ब्रेक-थू नैनो-कैटेलिस्ट तकनीक के साथ अक्षय ऊर्जा में क्रांति लायेंगा। आईआटी, बीएचयू व रूजो ग्रीन एनर्जी संयुक्तरूप से भारत के ऊर्जा परिदृश्य को बदलने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगा। ‘रूजो ग्रीन एनर्जी ने सतत् भविष्य के लिए अभिनव समाधान पेश किया है। उन्होंने बताया कि प्रौद्योगिकी विकास के लिए आईआईटी, बीएचयू के साथ ही 12 आविष्कार और पेटेंट दायर किए गये है साथ ही बढ़ी हुई ऊर्जा सुरक्षा के लिए आगामी प्रौद्योगिकी हस्तांतरण किया जा चुका है।

    यह भी पड़े- पर्यटन विभाग सस्ती दरों पर पर्यटकों को प्रदेश के धार्मिक स्थलों का कराएगा भ्रमण 

    भारत को अक्षय ऊर्जा में वैश्विक स्तम्भ बनाने का विजन अब साकार होता दिख रहा है। संचालन निदेशक अक्षिता आनंद ने बताया कि आईआईटी, बीएचयू के साथ हमारे सहयोग से उल्लेखनीय परिणाम सामने आए हैं, जिसके परिणाम स्वरूप आगामी 13 माह में संपीड़ित बायोगैस (एडवांस बायोफ्यूल) प्लांट क्रियाशील होकर धरातल पर दिखने लगेगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular