- लखनऊ सुपर जाइंट्स के मालिक डॉ. संजीव गोयनका ने की घोषणा
- कोलकाता में आयोजित प्रेस वार्ता में पंत को भेंट की टीम की जर्सी
कोलकाता। लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2025 सीजन के लिए ऋषभ पंत को अपना कप्तान बनाया गया है। सोमवार को कोलकाता स्थित आरपीएसजी ग्रुप के मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में टीम के मालिक डॉ. संजीव गोयनका ने पंत को टीम की जर्सी भेंट करते हुए यह घोषणा की। इस दौरान टीम के मेंटर जहीर खान भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी ऋषभ पंत को बधाई देते हुए बायें व दायें हाथ के बल्लेबाजों के टीम में संयोजन को बेहतरीन बताया।
बता दें कि पिछले साल आयोजित आईपीएल की मेगा नीलामी में पंत को लखनऊ सुपर जाइंट्स प्रबंधन ने सबसे अधिक 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर टीम में शामिल किया था। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। ऋषभ पंत, एलएसजी में टीम के मार्गदर्शक जहीर खान व मुख्य कोच जस्टिन लैंगर को सहयोग करेंगे।
पंत के साथ मजबूत होगा बैटिंग लाइनअप
पंत के साथ एलएसजी में मजबूत बैटिंग लाइनअप होगा, जिसमें निकोलस पूरन, डेविड मिलर, मिशेल मार्श, एडेन मार्करम, आयुष बदोनी, अब्दुल समद आदि खिलाड़ी शामिल हैं। गेंदबाजी में मयंक यादव, आकाश दीप, आवेश खान, मोहसिन खान के साथ स्पिनर रवि बिश्नोई रहेंगे।
‘धोनी और रोहित से सीखा, करेंगे शुरुआत’ : पंत
पंत ने कहा कि उन्होंने धोनी और रोहित से बहुत कुछ सीखा है। एलएसजी को आगे बढ़ाकर किस तरह से नई ऊंचाइयों को छूना है, उन्हें भली भांति मालूम है। अब लखनऊ सुपर जाइंट्स में अपने अनुभव से शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि टीम को प्यार और समर्थन दें, यकीन है कि आगामी सत्र में भी टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।