लखनऊ। पंचायती राज विभाग की पहल पर क्षेत्र की दो ग्राम पंचायतो में स्वच्छता बैठक संपन्न हुई है। विगत दो दिनों से इन दोनों पंचायतो को वृहद स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल कर कार्य को कराया गया है। नवीपनाह व गोडवा बरौकी पंचायतो मे बैठक का प्रथम चरण पूरा किया जा रहा है।
यह भी पढ़े-रेरा ने रियल एस्टेट एजेण्टों पर लगाई पाबन्दी, नहीं बेच सकते प्रोजेक्ट,प्रशिक्षण तथा प्रमाणीकरण अनिवार्य
ग्राम प्रधान नवीपनाह प्रकाश सिंह ने बताया कि उनकी पंचायत 5000 आबादी की श्रेणी में शामिल है। पंचायत में स्वच्छता कार्यों के सफल क्रियावयन के लिए संसाधनों की व्यवस्था भी कर ली गई है। सामुदायिक सहभागिता के कार्य को आगे गति प्रदान करने के लिए पंचायत लगातार कार्य कर रही है।

गोडवा बरौकी पंचायत में बैठक की अध्यक्षता कर रहे ग्राम प्रधान वीरेंद्र कुमार शुक्ला कहते हैं कि स्वच्छ भारत अभियान एसबीएम को सफल और जनहित कारी बनाने के लिए कार्यक्रम की शुरुआत की गई पंचायत में आरसीसी सेंटर व कूड़ा एकत्रित करने के लिए ई रिक्शा भी उपलब्ध करा दिया गया है।
यह भी पढ़े-पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ लखनऊ का गठन
अब पंचायत को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए सामुदायिक सहभाग के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। इस कार्यक्रम को क्षेत्रीय समन्वय कर रहे एडीओ पंचायत सुनील कुमार सिंह ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत समस्त ग्राम पंचायतो को तैयार किया जा रहा है।
जिसमें पहले बस्ती की आंतरिक गलियां, नालियों को दुरुस्त कराया गया है। बेकार पानी की निकासी व उसके प्रबंधन को ध्यान में रखा गया है बस्ती में घरों से निकलने वाला कूड़ा कचरा अक्सर बस्ती में संक्रामक रोगों का वाहक बन जाता है इसलिए प्रति परिवार प्रतिदिन ₹1 लेकर पंचायत डोर स्टेप पूरा कलेक्शन के लिए काम शुरू कर रही है।
यह भी पढ़े-IPL 2025: LSG के घरेलू मुकाबलों का शेड्यूल जारी, इकाना स्टेडियम में होंगे 7 रोमांचक मैच
प्रथम चरण में क्षेत्र की अधिक आबादी वाली पंचायत को शामिल किया गया है। समस्त पंचायतो में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र आरसीसी निर्मित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य में क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतो में सामुदायिक सहयोग के जरिए डॉट स्टेप पूरा कलेक्शन कार्य शुरू किया जाएगा। बैठकों में प्रधान की अध्यक्षता में नोडल अधिकारी सचिव ग्राम पंचायत, पंचायत सदस्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।