Thursday, October 23, 2025
More

    नाइट्स एकादश ने जीता प्रिशा गोल्ड टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट

    लखनऊ। नाइट्स एकादश ने सीएसडी सहारा गोमतीनगर में खेले गए प्रिशा गोल्ड टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में गोमती क्रिकेट टीम को पांच विकेट से हराते हुए विजेता ट्रॉफी जीती।
    गोमती क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। इसमें मोहन यादव ने 81 रनों की शानदार पारी खेली और कैफ ने 33 व अभिनव ने 28 रन का योगदान दिया। नाइट्स एकादश से श्रेयांश ने 2 विकेट हासिल किए।
    जवाब में  लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट्स एकादश ने 18.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाकर मैच जीत लिया। जीत में वासिक ने 44 गेंदों पर 6 चौके व 4 छक्के से 67 रन, विनोद थापा  ने 18 गेंदों पर 6 चौके व 3 छक्के से 47 रन और श्रेयांश सिंह ने नाबाद 22 रन की पारी खेली।
    प्लेयर ऑफ द मैच वासिक और मैन ऑफ द सीरीज विनोद सिंह चुने गए।समापन समारोह में मुख्य अतिथि उबैद कमाल, एसएम अरशद व दिव्य नौटियाल ने पुरस्कार बांटे।
    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular