Wednesday, October 22, 2025
More

    लखनऊ में गूंजेगी आकाश दीप की गेंदों की सनसनाहट

    लखनऊ । इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मंगलवार को होम ग्राउड इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में पजाब किंग्स ने लखनऊ को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में हार के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम की हर जगह उनके प्रदर्शन को लेकर बुराई हो रही है। खासकर लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान ऋषभ पंत को लोग खरी-खोटी सुना रहे हैं। इस साल ऋषभ पंत ने अपनी टीम के लिए कप्तान के तौर पर बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है।

    गौरतलब है कि ऋषभ पंत इस साल आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे (27 करोड़) कप्तान बने। लखनऊ की टीम के मालिक संजीव गोयनका ने उन्हें 27 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। ऐसे में उनसे टीम को काफी उम्मीदें थी, लेकिन अब तक वो इसमें खरे उतरते हुए नहीं दिखाई हे रहे हैं। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने आईपीएल 2025 में कुल तीन मैच खेले हैं। जिसमें उन्हें एक में जीत जबकि दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन अब इस टीम में आकाश दीप वापसी करने जा रहे हैं। जिससे उनकी गेंदबाजी थोड़ा बहुत सही हो सकती है।

    लखनऊ सुपर जाएंट्स में करेंगे वापसी आकाश दीप

    आईपीएल से पहले आकाश दीप अनिफेट थे। जिसके बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स की उनके फिट होने का इंतजार कर रही थी। अब खबर है कि आकाश दीप पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। माना जा रहा है कि वो लखनऊ के चौथे मैच जो कि 4 अप्रैल को होगा, इसमें वापसी करने वाले हैं।

    ये भी पढ़ें : हार के बाद लखनऊ पर दोहरी मार, BCCI के फैसले से हिल गई टीम

    गौरतलब है कि आकाश दीप साल 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया दौरे में चोटिल हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबकि अब वो पूरी तरह से फिट है।आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम अंक तालिका में -0.150 के नेट रनरेट के साथ छठे स्थान पर है। ऐसे में लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए आने वाले मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं। यदि लखनऊ सुपर जाएंट्स का प्रदर्शन पिछले तीम मैचों जैसा रहा तो उनका प्लेऑफ की रेस में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular