लखनऊ।उत्तर प्रदेश डेफ क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित छठी पांच दिवसीय टी-10 नेशनल चैम्पियनशिप का बुधवार को के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में शानदार समापन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन आईडीसीए और डेफ वीमेन वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से किया गया। चैम्पियनशिप में महाराष्ट्र की टीम विजेता बनी, जबकि उत्तर प्रदेश की टीम उप विजेता रही।
समापन समारोह में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी सौंपते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उपमुख्यमंत्री ने कहा, यह कार्यक्रम बधिर बच्चों के लिए एक सुनहरा अवसर साबित हुआ है, जहां उन्होंने अपनी क्रिकेट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने आयोजकों की टीम को बधाई दी और विशेष रूप से विश्वास स्वरूप अग्रवाल का आभार व्यक्त किया, जिनकी मेहनत और सहयोग से यह आयोजन संभव हो पाया।
इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड के निदेशक विश्वास स्वरूप अग्रवाल ने भी अपनी बधाई दी और कहा, खेल में भाग लेना और अपने कौशल का प्रदर्शन करना सबसे महत्वपूर्ण है, जीतना केवल एक बोनस है।

समापन समारोह में डेफ वुमेन वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष माधुरी हलवासिया, उपाध्यक्ष निवेदिता सिंह, आईडीसीए की अध्यक्ष सुमित जैन, और अन्य प्रमुख लोग भी उपस्थित थे। इस चैम्पियनशिप में पंजाब, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल, दिल्ली, चंडीगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की बधिर महिलाओं की टीमें शामिल थीं।