लखनऊ । उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा को रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनावों में उपाध्यक्ष चुन लिया गया है। पिछले साल 25 फरवरी 2024 को हुए इन चुनावों का परिणाम दिल्ली हाईकोर्ट के निर्णय के अनुसार शुक्रवार को सिकंदराबाद के हुसैन सागर लेक में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ तेलंगाना अकादमी के कार्यालय में घोषित किया गया। रिटर्निंग ऑफिसर डब्लू बी श्रीनिवास (सीनियर एडवोकेट) ने भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के पर्यवेक्षक गिरीश एस.फडनीस की मौजूदगी में चुनाव परिणाम घोषित किए गए।
सुधीर शर्मा के रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष बनाये जाने पर उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक डा.दिनेश शर्मा (सांसद), संरक्षक पवन सिंह चौहान (एमएलसी), डॉ. आरपी सिंह (सेवानिवृत्त आईपीएस) व राजीव त्रिवेदी (सेवानिवृत्त आईपीएस), अध्यक्ष रानी पक्षालिका सिंह (एमएलए), चेयरमैन रेणुका मिश्रा (आईपीएस), चयन समिति के चेयरमैन आदित्य मिश्रा (आईपीएस) सहित आईपीएस विनोद कुमार सिंह व गोपाल गुप्ता (सेवानिवृत्त आईपीएस) ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
वहीं, सुधीर शर्मा के उपाध्यक्ष चुने जाने पर उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक डा.आरपी सिंह, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय व कोषाध्यक्ष डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी, कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया व सचिव जसपाल सिंह, उत्तर प्रदेश वुशू एसोसिएशन के सचिव मनीष कक्कड़, उत्तर प्रदेश तैराकी एसोसिएशन के निदेशक रविन कपूर, उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के सचिव पुनीत अग्रवाल ने भी बधाई दी।
रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के साल 2024 से 2028 तक के चार साल के कार्यकाल के लिए हुए इन चुनावों में तमिलनाडु के बालाजी मरपाड़ा को अध्यक्ष चुना गया जबकि महासचिव के पद पर पश्चिम बंगाल के सुभाशीष मुखर्जी ने जीत दर्ज की। वहीं कोषाध्यक्ष के पद पर आसाम के चिरंजीत फुकन निर्वाचित हुए।
इसके अलावा उपाध्यक्ष के पद पर सुधीर शर्मा, देवराज सिंह, श्रीमती मनिंदर कौर व सुरेश कुमार और संयुक्त सचिव के पद पर जसबीर सिंह गिल व मंजुनाथ एसबी जीते। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के पद पर इस्माइल बेग, जेनिल कृष्णन, श्रीमती स्मिता यादव, बजरंग लाल ठाकुर व सुश्री तरुणिका प्रताप निर्विरोध निर्वाचित हुए।