लखनऊ। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) द्वारा आयोजित अंपायर एवं स्कोरर रिफ्रेशर कोर्स का दूसरा और अंतिम दिन बीबीडी बैडमिंटन एकेडमी के कॉन्फ्रेंस हॉल में पूरा हुआ।
कार्यक्रम का समापन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विनय मोहन के संबोधन के साथ हुआ, जिन्होंने अंपायर की भूमिका को मैच के परिणाम को प्रभावित करने वाली अहम जिम्मेदारी बताया।
इस कार्यशाला का संचालन बीसीसीआई के अनुभवी विशेषज्ञ अश्विनी मंधानी, एसपी सिंह और रोहित यादव द्वारा किया गया, जिन्होंने क्रिकेट के नवीनतम नियमों और प्रैक्टिकल पहलुओं से प्रतिभागियों को अवगत कराया।
कार्यशाला एसोसिएशन के अंपायर एवं स्कोरर कमेटी के चेयरमैन नईम चिश्ती के देख-रेख में हुई। आज के सत्र में बीसीसीआई की प्लेइंग कंडीशंस के नियम 23 से 41 और वनडे एवं टी20 क्रिकेट के नए नियमों की वीडियो प्रजेंटेशन के ज़रिए व्याख्या की गई।
इस अवसर पर सीएएल के सचिव केएम खान, अभिजीत सिन्हा, राकेश सिंह, सुभांश कुमार एवं सुमित गुप्ता ने भी उपस्थित रहकर प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्धन किया। अंत में अभिजीत सिन्हा ने कार्यशाला आयोजकों और प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।