जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर शहर में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को इन्हें तय समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर की बढ़ती आबादी और विस्तार को देखते हुए भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप जनसुविधाओं के विस्तार की कार्ययोजना तैयार की जाए।
मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित बैठक में भरतपुर विकास प्राधिकरण को फेज-1 के तहत पांच प्रमुख चौराहों के सुदृढ़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रमुख तिराहों पर स्थानीय पहचान के अनुरूप विशिष्ट मूर्तियां लगाने और घना रोड व शीशम तिराहा रोड को ग्रीन रोड के रूप में विकसित करने पर जोर दिया।
यह भी पढ़े-देशभर से आए 20 आयुर्वेद विशेषज्ञों को मिला ‘आयुर्वेद आहार एवं पोषण’ का प्रशिक्षण
उन्होंने शीशम तिराहा से हीरादास चौराहा, चांदपोल गेट से आरबीएम, आरबीएम से रीको ऑफिस, रेड क्रॉस से रेलवे स्टेशन, मानसिंह सर्किल से इकराम मोड़, गणेश मंदिर से 13 नंबर स्कीम, चावंड से 13 नंबर स्कीम, बिजली घर चौराहा से सारस होटल, और अनाह गेट से चारभुजा तक सड़क, डिवाइडर, फुटपाथ, लाइट एवं यूटिलिटी डक कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कलेक्टरेट, नगर निगम, अनाज मंडी, सरसों मंडी, जनाना अस्पताल, बस स्टैंड और बस डिपो के स्थानांतरण कार्य को तेज करने, जसवंत प्रदर्शनी मेला स्थल के विकास, कॉलेज ग्राउंड में ट्रैक निर्माण और फुटबॉल प्रैक्टिस सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। साथ ही, सुजान गंगा में गंदे पानी की आवक रोकने, भूमिगत केबल बिछाने, प्रमुख मंदिरों के पुनरुद्धार, पर्यटन स्थलों पर साइकिल ट्रैक और पार्किंग निर्माण पर भी बल दिया।
यह भी पढ़े-जेकेके में 18 से तीन दिवसीय ‘मधुरम’ उत्सव, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर गायन, नृत्य व रंगमंच की प्रस्तुतियां
उन्होंने मास्टर ड्रेनेज फेज-1 कार्यों को शीघ्र पूरा करने, बॉटनिकल पार्क और सैनिक स्कूल के लिए स्थान चिन्हित करने, झील का बाड़ा कैलादेवी मंदिर विकास को गति देने और बीडीए की लैंड बैंक तैयार करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों सहित पीडब्ल्यूडी, वित्त, पर्यटन, ऊर्जा, यूडीएच, स्वायत्त शासन विभाग, भरतपुर जिला कलक्टर, नगर निगम, बीडीए एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।