Tuesday, August 19, 2025
More

    शिवम मावी व शिवा सिंह के जोरदार प्रदर्शन से गोरखपुर लायंस पस्त

    •  यूपी टी20 लीग के दूसरे मुकाबले काशी रूद्रास ने गोरखपुर लायंस को 50 रन से हराया 

    लखनऊ। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए यूपी टी20 लीग 2025 के दूसरे मुकाबले में काशी रूद्रास ने शानदार खेल दिखाते हुए गोरखपुर लायंस को 50 रनों से हरा दिया। मैन ऑफ द मैच काशी रूद्रास से शिवम मावी को दिया गया।

     पहले बल्लेबाजी करते हुए काशी रूद्रास ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 176 रन बनाए। टीम की ओर से शिवम मावी ने सिर्फ 21 गेंदों में 54 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 ऊंचे छक्के लगाए। वहीं, शिवा ने भी तेज खेल दिखाते हुए 17 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाए। दोनों के बीच 87 रनों की अहम साझेदारी हुई।

     गोरखपुर की कमजोर शुरुआत 
    177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोरखपुर लायंस की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर सिद्धार्थ यादव बिना रन बनाए आउट हुए, और अंचित भी सिर्फ 1 रन बनाकर रनआउट हो गए।कप्तान अक्षदीप नाथ ने 34 रन बनाए, और प्रिंस यादव ने 29 गेंदों में 49 रन जरूर जोड़े, लेकिन बाकी बल्लेबाज नहीं टिक सके।

    शिवम और अटल की घातक गेंदबाजी 
    काशी रूद्रास की गेंदबाजी में शिवम मावी और अटल बिहारी राय ने कमाल का प्रदर्शन किया। शिवम ने 24 रन देकर 3 विकेट लिए, वहीं अटल ने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 3 विकेट झटके। दोनों की घातक गेंदबाजी के सामने गोरखपुर लायंस की पूरी टीम 126 रन पर सिमट गई।

     

     नोएडा सुपर किंग्स ने लखनऊ फाल्कंस को 8 विकेट से दी करारी शिकस्त

    यूपी टी20 लीग के तीसरे संस्करण के तीसरे मुकाबले में शाम इकाना स्टेडियम पर चौके छक्कों की जमकर बरसात हुयी और इस दौरान नोएडा सुपर किंग्स ने मेजबान लखनऊ फाल्कंस को आठ विकेट से हरा दिया।लखनऊ ने पहले खेलते हुये 11 चौके और 12 छक्कों की मदद से दो विकेट पर 184 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में नोएडा ने 16 चौके और 13 छक्कों की मदद से इस लक्ष्य को बौना करते हुये 17.2 ओवर में दो विकेट 187 रन बना कर मैच को अपने पक्ष में कर लिया।

     

    RELATED ARTICLES

    Most Popular