Saturday, August 30, 2025
More

    शिक्षकों को डिजिटल शिक्षा में सशक्त बनाने हेतु राजस्थान विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कार्यशाला

    जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय,जयपुर में “SWAYAM एवं MOOCs निर्माण में शिक्षकों को सशक्त बनाना” विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

    इस कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (NITTTR), चंडीगढ़ एवं विज्ञान भारती, राजस्थान के सहयोग से यूजीसी मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर में हुआ।

    कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में सीएसआईआर–सीईईआरआई, पिलानी के निदेशक डॉ. पी. सी. पंचारिया मुख्य अतिथि रहे। एनआईटीटीटीआर, चंडीगढ़ के निदेशक प्रो. बी. आर. गुर्जर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि विज्ञान भारती, राजस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ. मेघेंद्र शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

    इस अवसर पर राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलगुरू प्रो. अल्पना कटेजा ने शिक्षकों को डिजिटल शिक्षा में नवाचार अपनाने का आह्वान किया। कार्यशाला का आयोजन कन्वर्जिंग टेक्नोलॉजी सेंटर, राजस्थान विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो. एस. के. गुप्ता के नेतृत्व में हुआ, जबकि संचालन डॉ. मीनाक्षी सूद, सह-आचार्य NITTTR ने किया।

    अपने उद्घाटन संबोधन में डॉ. पंचारिया ने कहा कि डिजिटल प्लेटफार्म शिक्षा के लोकतंत्रीकरण का माध्यम बन रहे हैं और शिक्षकों को कक्षा से बाहर भी विद्यार्थियों तक पहुँचने का अवसर प्रदान कर रहे हैं। प्रो. गुर्जर ने शिक्षकों की क्षमता निर्माण में NITTTR की भूमिका रेखांकित की, वहीं डॉ. शर्मा ने MOOCs को आत्मनिर्भर शिक्षा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की परिकल्पना को साकार करने का प्रभावी साधन बताया।

    कार्यशाला में 150 से अधिक प्रतिभागियों — प्राध्यापकों, शोधार्थियों और शिक्षाविदों — ने भाग लिया। तकनीकी सत्रों में MOOCs की शिक्षण पद्धति, ई-कंटेंट निर्माण, मल्टीमीडिया एकीकरण और मूल्यांकन रणनीतियों पर विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण दिया।

    कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। प्रतिभागियों ने इसे ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि यह अनुभव उन्हें शिक्षा के डिजिटल परिवर्तन में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular