Wednesday, October 22, 2025
More

    कानपुर सुपरस्टार्स की पहली जीत दिलाने में कप्तान रिज़वी और बारिश की रही भूमिका

    • कानपुर सुपरस्टार्स ने डीएलएस नियम के तहत 14 रन से जीत दर्ज की।

     लखनऊ । लखनऊ। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में सोमवार को खेले गए यूपी टी20 लीग के 16वें मुकाबले में कानपुर सुपरस्टार्स ने आखिरकार टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत दर्ज की। मेरठ मावेरिक्स के खिलाफ यह मुकाबला बारिश के कारण प्रभावित रहा, जिसमें डीएलएस नियम के तहत कानपुर को 14 रन से जीत मिली।वहीं, इस मैच को देखने के लिए सपा सांसद प्रिया सरोज भी स्टेडियम पहुंचीं। वह अपने होने वाले पति और टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह का प्रदर्शन देखने के लिए मौजूद रहीं।

    पति और टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह का प्रदर्शन देखने के लिए मौजूद रहीं सपा सांसद प्रिया सरोज।

      बारिश बनी मददगार, लेकिन गेंदबाज़ों ने दिखाई असली ताकत

    जब मेरठ की पारी आठ ओवर के बाद बारिश के कारण रोक दी गई, तब स्कोर 41 रन पर दो विकेट था, और टीम डीएलएस के मुताबिक 14 रन पीछे थी। बारिश बंद न होने की वजह से दोबारा खेल शुरू नहीं हो सका और कानपुर को जीत मिल गई।हालांकि, इस जीत का पूरा श्रेय सिर्फ मौसम को नहीं दिया जा सकता। कानपुर के गेंदबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

    आकिब खान ने पॉवरप्ले में तीन ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 1 विकेट चटकाया। उन्होंने रितुराज शर्मा को स्लिप में कैच कराकर आउट किया और एक ओवर मेडन भी डाला।विनीत पंवार ने अक्षय दुबे को तीसरे मैन पर कैच करवाकर पवेलियन भेजा।

    मेरठ के दो आक्रामक बल्लेबाज़, स्वस्तिक चिकारा और माधव कौशिक, कुछ देर तक टिके रहे लेकिन रन गति तेज नहीं कर पाए। आठवें ओवर में दमनदीप की गेंदबाज़ी के दौरान महज़ पांच रन ही बने और उसी वक्त बारिश शुरू हो गई।

    कप्तान रिज़वी ने नाबाद 78 रन की पारी खेली

    बारिश के चलते देरी से शुरू हुए मैच में कानपुर की शुरुआत धीमी रही। फैज़ अहमद और शौर्य सिंहने 45 रनों की साझेदारी की, लेकिन मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से लड़खड़ा गया।पावरप्ले के बाद लगातार विकेट गिरते गए। 14वें ओवर तक टीम की रन रेट 6 से नीचे गिर गई थी। ऐसे में कप्तान समीर रिज़वी ने जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली। उन्होंने यश गर्ग और विजय कुमार की गेंदों पर बड़े शॉट्स लगाए और अंतिम ओवर में दो छक्के और एक चौका जड़कर स्कोर को 149/6 तक पहुंचाया। कप्तान समीर रिज़वी ने नाबाद 78 रन बनाए, जिसमें अंतिम 29 गेंदों पर 58 रन शामिल थे। टीम के अंतिम 75 में से 64 रन अकेले रिज़वी ने बनाए।

    गेंदबाज़ों ने नहीं किया कप्तान रिंकू सिंह को निराश

    149 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेरठ की टीम शुरुआत से ही दबाव में रही। विनीत पंवार और आकिब खान ने कसी हुई गेंदबाज़ी की और विकेट भी निकाले। स्वस्तिक चिकारा ने जरूर कुछ रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ रन नहीं जोड़ सके।बारिश के समय मेरठ का स्कोर 41/2 था, और डीएलएस के मुताबिक उन्हें 55 रन तक पहुंचना था। बारिश दोबारा नहीं रुकी और कानपुर को पहली जीत मिल गई।

    टॉस दौरान  के कानपुर कानपुर सुपरस्टार्स के कप्तान समीर रिजवी व मेरठ मावेरिक्स के कप्तान रिंकू सिंह।

     

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular