Thursday, October 23, 2025
More

    रिधिमा,आराध्या, ओशिन व दृष्टि ने एथलेटिक्स ट्रायल में जीते दोहरे स्वर्ण पदक

    लखनऊ, संवाददाता। रिधिमा यादव, आराध्या, ओशिन व दृष्टि शर्मा ने लखनऊ एथलेटिक्स टीम के चयन के लिए केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित ट्रायल में दोहरे स्वर्ण पदक अपने नाम किए।

    लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में ट्रायल में अंडर- 14,16, 18, 20 और 23 आयु वर्ग में हुए चयन ट्रायल में अंडर-16 बालिका में रिधिमा यादव ने 600 मीटर दौड़ व 60 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल किया।
    वहीं अंडर-16 बालिका आयु वर्ग में ही आराध्या पेंटाथलॉन व लंबी कूद में जबकि अंडर-18 बालिका में दृष्टि शर्मा ने शॉटपुट व डिस्कस थ्रो में पहला स्थान हासिल किया। अंडर-14 बालिका ट्रायथलान व बालिका लंबी कूद में ओशिन पहले स्थान पर रही।

    स्पर्धाओं में अंडर-18 बालक 100 मीटर दौड़ में अंकित कुमार सिंह पहले व प्रदीप कुमार दूसरे व अंडर-18 बालक 400 मीटर दौड़ में गर्व तिवारी पहले व वैभव सिंह दूसरे स्थान पर रहे।

    अंडर-14 बालक 60 मीटर में सुजपाल पहले, अणर्व सचान दूसरे व वेदांश तीसरे, अंडर-14 बालिका ट्रायथलान में ओशिन पहले, देविका दूसरे व दिया तीसरे, अंडर-16 बालिका 60 मीटर दौड़ में रिधिमा यादव पहले व साक्षी दूसरे स्थान पर रही।

    • लखनऊ एथलेटिक्स टीम के चयन के लिए केडी सिंह बाबू स्टेडियम में ट्रायल आयोजित

    अंडर-16 बालक 600 मीटर दौड़ में अक्षत पहले, प्रियांशु सिंह दूसरे व अनुखत तीसरे, अंडर-23 बालिका 1500 मीटर में आशा पाल पहले व उन्नति शर्मा दूसरे स्थान पर रही। अंडर-18 बालक 1 किमी. में सत्यम यादव पहले, प्रियांशु पाल दूसरे व कवन चौहान तीसरे स्थान पर रहे।

    अंडर-14 बालिका ट्रिपल जंप में देविका पहले व दिया दूसरे, अंडर-18 बालिका शॉटपुट में दृष्टि शर्मा पहले व शेख नबीजा दूसरे एवं अंडर-20 बालक शॉटपुट में अरुण कुमार यादव पहले व अभिषेक दूसरे स्थान पर रहे। अंडर-16 बालिका जैवलिन थ्रो में रानी पहले व जाह्नवी सिंह दूसरे जबकि अंडर-16 बालिका लंबी कूद में आराध्या पहले व जाह्नवी सिंह दूसरे स्थान पर रही।

    अंडर- 20 बालक हैमर थ्रो में अभिषेक कुमार पाठक पहले, अरविंद कुमार यादव दूसरे व मृणाल तीसरे, अंडर-18 बालक डिस्कस थ्रो में सत्यम मौर्य पहले व अंश पटेल दूसरे, अंडर-18 बालिका डिस्कस थ्रो में दृष्टि शर्मा पहले, आकृति दूसरे व सिधिमा तीसरे एवं अंडर-20 बालक डिस्कस थ्रो में युग सोनी पहले व मृणाल दूसरे स्थान पर रहे।

    इसके अलावा अंडर-16 बालक शॉटपुट में सत्यम मौर्य, अंडर-16 बालिका शॉटपुट में जाह्नवी सिंह, अंडर-20 बालक 5000 मी.दौड़ में मंजीत कुमार, अंडर-20 बालक 800 मी.दौड़ में शौर्य कुमार यादव, अंडर- 20 बालक ट्रिपल जंप में आकाश, अंडर-16 बालिका पेंटाथलान में आराध्या, अंडर-23 बालक 800 मीटर दौड़ में शिव कुमार, अंडर-23 बालिका 800 मीटर दौड़ में मोहिनी, बालिका 3000 मी.रेस वाक में अंशिका यादव, बालक 1500 मीटर दौड़ में विष्णु यादव एवं अंडर-18 बालिका हैमर थ्रो में प्रगति पहले स्थान पर रहे।

     

    लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण ने बताया कि इस ट्रायल के माध्यम से चयनित लखनऊ टीम आगामी 14 से 16 सितंबर, 2025 तक प्रयागराज के मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेगी।

    ट्रायल के दौरान कामता सिंह, हलीमुद्दीन, प्रभाशंकर, राजेश गौड़, ज्योति निषाद, लवकुश सिंह व सीमा सिंह ने आयोजन के दौरान सक्रिय भूमिका निभाकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular