Wednesday, October 22, 2025
More

    इकाना स्टेडियम में इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए मुकाबला, दर्शकों के लिए फ्री एंट्री

    लखनऊ। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में मंगलवार से इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहला अनौपचारिक टेस्ट मैच शुरू हो गया। सुबह 9:30 बजे खेल शुरू होना था, लेकिन लगातार बारिश और मौसम की वजह से टॉस और मैच दोनों में देरी हुई। अंपायरों ने पिच का निरीक्षण सुबह 10:15 बजे किया और हालात को देखते हुए मुकाबले की शुरुआत दोपहर 12 बजे से कराने का फैसला लिया।

    निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहला सत्र 12 बजे से 2:40 बजे तक खेला जाएगा। इसके बाद 20 मिनट का चाय विश्राम होगा और फिर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक दूसरा सत्र खेला जाएगा। पहले दिन कम से कम 78 ओवर का खेल कराने का निर्णय लिया गया है।

    सीरीज़ में इंडिया ए की कमान अनुभवी बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर के हाथों में है। अय्यर इस मौके को भुनाकर सीनियर भारतीय टीम में वापसी करना चाहेंगे। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ए की टीम नाथन मैकस्वीनी की अगुवाई में मैदान पर उतरी है। दोनों टीमों के स्क्वॉड में कई युवा और अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं, जो अपने-अपने प्रदर्शन से राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने की कोशिश करेंगे।

    यह मुकाबला 16 से 19 सितंबर तक खेला जाएगा। क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर यह है कि दर्शकों के लिए स्टेडियम में प्रवेश निःशुल्क है। यूपीसीए के मीडिया मैनेजर फहीम अहमद ने बताया कि दर्शक सिर्फ अपना पहचान पत्र (आईडी प्रूफ) दिखाकर मैच देखने अंदर जा सकते हैं।

    हालांकि मौसम को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है, लेकिन प्रशंसक उम्मीद कर रहे हैं कि बारिश अब खेल में ज्यादा बाधा नहीं डालेगी। यह सीरीज़ न केवल खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा मंच है, बल्कि लखनऊ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी एक यादगार अनुभव साबित होने की उम्मीद है।

     यह भी पढ़ें : ईश्वरन मानसिक रूप से मज़बूत, नई चुनौती के लिए तैयार : कानिटकर

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular