Thursday, October 23, 2025
More

    अयोध्या के ऋषि सिंह ने जीती ‘Indian Idol 13’ की ट्राफ़ी, सीएम योगी ने दी बधाई

    मुंबई। टीवी इंडस्ट्री के फेमस सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ (Indian Idol 13) को अपना विनर मिल गया है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या के ऋषि सिंह (Rishi Singh) ने इस बार की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की है। ऋषि सिंह (Rishi Singh) ने गुजरात के शिवम शाह, जम्मू के चिराग कोतवाल और बंगाल से बिदीप्ता चक्रवर्ती, देबस्मिता रॉय, सोनाक्षी को हराकर इस खिताब पर कब्जा किया है। ऋषि सिंह के फैंस सिर्फ इंडियन आइडल देखने वाले दर्शक ही नहीं बल्कि स्टार क्रिकेटर विराट कोहली भी हैं। फैंस को ऋषि की आवाज में अरिजीत सिंह जैसी बात नजर आती है।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऋषि सिंह के विजेता बनने के बाद  ट्वीट कर बधाई दी। ‘Indian Idol-13’ के विजेता बनने की अयोध्या निवासी ऋषि सिंह को हार्दिक बधाई! आपकी अटूट संगीत साधना को समर्पित इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश समेत पूरे संगीत जगत को गर्व है। माँ सरस्वती की कृपा आप पर बनी रहे, आपकी स्वर्णिम सफलताओं का क्रम अनवरत चलता रहे, यही कामना है।

    अयोध्या के ऋषि सिंह (Rishi Singh) को ‘इंडियन आइडल 13’ (Indian Idol 13) की चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये का चेक और एक कार भी मिली। ‘इंडियन आइडल 13’ जीतने वाले ऋषि सिंह अपने माता-पिता को भगवान की तरह पूजते हैं। ऋषि सिंह ने बताया था कि उनके माता-पिता ने उन्हें गोद लिया है।  ऋषि की फैन फॉलोइंग का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उनके फैंस विराट कोहली भी है ।

    ‘Indian Idol 13’ के ऑडिशन राउंड से ही सभी जज के फेवरेट बन चुके ऋषि सिंह (Rishi Singh) की गायिकी को माधुरी दीक्षित, कुमार सानू, अब्बास-मस्तान जैसे सितारे भी पसंद करते हैं और सोशल मीडिय पर भी तारीफ कर चुके हैं। ‘इंडियन आइडल 13’ (Indian Idol 13) के विनर ऋषि सिंह हैं तो वहीं देबस्मिता रॉय और चिराग कोतवाल पहले और दूसरे उपविजेता रहे।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular