Wednesday, October 22, 2025
More

    अभिषेक व गेंदबाज़ों ने भारत को दिलाया एशिया कप 2025 के फ़ाइनल का टिकट

      बांग्लादेश को 41 रनों से हराया, अभिषेक शर्मा ने 75 की धुआंधार पारी खेली

    लखनऊ। भारतीय टीम ने सुपर-4 के अहम मुकाबले में बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस जीत के साथ ही भारत ने लगातार दूसरी जीत हासिल की और टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

    भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 168 रन बनाए। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 75 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, लेकिन टीम ने एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर दिया।

    169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। तंजीद हसन पहले ही ओवर में आउट हो गए। एक तरफ से सैफ हसन ने जुझारू पारी खेली और 69 रन बनाए, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त समर्थन नहीं मिला। परवेज हुसैन ने 21 रन बनाए, लेकिन बाकी के बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। बांग्लादेश की पूरी टीम 127 रनों पर ढेर हो गई।

    भारत के लिए गेंदबाजी में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे बांग्लादेश की टीम दबाव में आ गई। दोनों ने मिलकर महत्वपूर्ण विकेट लिए और रनों की गति को नियंत्रित किया।

    फाइनल का समीकरण

    इस जीत के साथ भारत ने 2 मैचों में 4 अंकों के साथ फाइनल में जगह बना ली है। वहीं, श्रीलंका अपने दोनों मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कल होने वाला मैच निर्णायक होगा। जो भी टीम यह मैच जीतेगी, वह 28 सितंबर को फाइनल में भारत से भिड़ेगी।

    भारत की इस जीत से पाकिस्तान को भी फायदा हुआ है। अब पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ बांग्लादेश को हराना होगा। बांग्लादेश का नेट रन रेट इस हार के बाद -0.969 हो गया है, जबकि पाकिस्तान का नेट रन रेट +0.226 है। इसका मतलब है कि पाकिस्तान को अब बड़े अंतर से जीतने की जरूरत नहीं है, बल्कि एक साधारण जीत भी उन्हें फाइनल में पहुंचा देगी।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular