Tuesday, August 19, 2025
More

    अखिलेश यादव ने यूपीपीएससी परीक्षा पर छात्रों के आंदोलन का किया समर्थन, भाजपा पर साधा निशाना

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की पीसीएस प्री और आरओ-एआरओ परीक्षाओं को दो दिनों में संपन्न कराने के फैसले का छात्रों द्वारा विरोध जारी है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को इस आंदोलन का समर्थन किया और भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला।

    अखिलेश ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि “आज प्रदेश के प्रतियोगी परीक्षाओं के हर अभ्यर्थी की जुबान पर एक ही बात है – नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं।” उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि सरकार युवाओं को रोजगार के मुद्दे पर गुमराह कर रही है और उनके संघर्ष को नजरअंदाज कर रही है।

    जब भाजपा जाएगी, तभी नौकरी आएगी 
    अखिलेश ने कहा कि भाजपा के रहते हुए रोजगार और नौकरियों की स्थिति निराशाजनक है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “क्या अब भाजपा छात्रों के हॉस्टल पर भी बुलडोजर चलवाएगी?” अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा की नीतियों ने छात्रों को पढ़ाई से उठाकर सड़कों पर ला दिया है और अब वही आक्रोशित छात्र भाजपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनते जा रहे हैं।

    मन की बात में बोले PM मोदी-युवाओं के राजनीति में आने से मजबूत होगा लोकतंत्र

    उन्होंने आगे कहा कि अब छात्र और नौकरी-पेशा वर्ग भाजपा की नकारात्मक राजनीति के झांसे में आने को तैयार नहीं हैं और सकारात्मक राजनीति का समर्थन कर रहे हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular