Friday, October 24, 2025
More

    फिर महंगा हुआ अमूल का दूध, 3 रुपये प्रति लीटर बढ़े दाम

    • पिछले 10 महीनों में दूध के रेट 12 रुपये बढ़े हैं

    नई दिल्ली। बजट में आम आदमी के लिए कई राहत देने वाली घोषणाएं की गई थी, लेकिन इस खुशी के बीच एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है। अमूल कंपनी ने दूध के दाम में 3 रुपए प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी कर दी है। अमूल कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि दूध की बढ़ी हुई कीमतें आज यानी 3 फरवरी से ही लागू हो जाएगी।

    गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने बताया कि अमूल ने अमूल पाउच दूध (सभी वेरिएंट) की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने कहा,हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि अमूल पाउच दूध (सभी प्रकार) की कीमत 2 फरवरी, 2023 रात्रि प्रेषण (फरवरी 3, 2023 सुबह) से बढ़ा दी गई है।

    पिछले 10 महीनों में दूध के रेट 12 रुपये बढ़े हैं। इससे पहले करीब सात साल तक दूध के दाम नहीं बढ़े थे। दूध की कीमतों में अप्रैल 2013 और मई 2014 के बीच 8 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई।

    चूंकि गर्मियों में दूध का उत्पादन घट जाता है। इस वजह से दुग्ध कंपनियों को पशुपालकों को अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है। इसलिए विश्लेषकों को आने वाले दिनों में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद है।

    अमूल ताजा के 500 ml के पैकेट के 27 रुपए, अमूल ताजा के एक लीटर के 54 रुपए और अमूल ताजा के 2 लीतरे के 108 रुपए दाम हो गए हैं। इसके अलावा अमूल गोल्ड 66 रुपए प्रति लीटर, अमूल काऊ मिल्क 56 रुपए प्रति लीटर और अमूल A2 भैंस का दूध 70 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

    अक्टूबर 2021 में अमूल ने दूध की कीमतों में पहले 2 रुपये की बढ़ोतरी की थी। यह घोषणा ऐसे समय में की गई जब आम आदमी अमूल से कुछ राहत की उम्मीद कर रहा था।

     

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular